Page Loader
अभिनेत्री मालविका राज दुल्हन बनने के लिए तैयार, प्रणव बग्गा संग की सगाई
अभिनेत्री मालविका राज दुल्हन बनने के लिए तैयार (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@malvikaraaj)

अभिनेत्री मालविका राज दुल्हन बनने के लिए तैयार, प्रणव बग्गा संग की सगाई

Aug 04, 2023
02:33 pm

क्या है खबर?

साल 2001 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में छोटी पूजा उर्फ पू की भूमिका निभाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री मालविका राज पिछले कुछ वक्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, मालविका दुल्हन बनने के लिए हैं। वह बहुत जल्द बिजनेसमैन प्रणव बग्गा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। मालविका ने शुक्रवार को प्रणव संग सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं।

मालविका

बॉलीवुड अभिनेता जगदीश राज की पोती हैं मालविका

मालविका ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह बिजनेसमैन प्रणव के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हमने अभी नई शुरुआत की है और इतने समय के बाद हमारा समय आ गया है। यह वही जगह है जहां हम मिले थे।' गौरतलब है कि मालविका अभिनेता जगदीश राज की पोती, बॉबी राज की बेटी और अनुभवी अभिनेत्री अनीता राज की भतीजी हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें