मलयालम अभिनेत्री सुबी सुरेश का निधन, 41 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा सुबी सुरेश का आज (22 फरवरी) निधन हो गया। उन्होंने महज 41 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि सुबी पिछले लंबे वक्त से लीवर संबंधित बीमारी से जूझ रही थीं और उनका कोच्चि के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। सुबी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर डांसर की थी। इसके बाद उन्होंने कई स्टेज शॉज में कॉमेडी की। हालांकि, उन्हें पहचान शो 'सिनेमाला' से मिली।
आखिरी बार इस शो में दिखीं थी सुबी
सुबी ने टीवी शोज के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया था, जिसमें 'ठकसारा लहला', 'एल्सम्मा एना', 'आंकुट्टी', 'गृहंथन' और 'ड्रामा' शामिल हैं। उन्हें आखिरी बार बच्चों के शो 'कुट्टी पट्टालम' में देखा गया था, जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था। फरवरी में दक्षिण भारतीय सिनेमा के अब तक कई सितारे दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, जिसमें तारक रत्न, टीपी गजेंद्रन, के विश्वनाथ, मयिलसामी, वाणी जयराम, एसके भगवान और श्री जीजी कृष्ण राव का नाम शामिल है।