रजनीकांत ने किया कॉमेडियन मायिलसामी की अंतिम इच्छा पूरी करने का वादा, कही ये बात
लोकप्रिय तमिल हास्य अभिनेता मयिलसामी का 19 फरवरी को दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया था। वह 57 साल के थे। अब अभिनेता रजनीकांत ने सोमवार को अपने निवास पर अपने दोस्त और सहकर्मी को अंतिम सम्मान दिया। साथ ही उन्होंने मायिलसामी की अंतिम इच्छा पूरी करने का वादा किया है। रजनीकांत ने मयिलसामी की तिरुवन्नामलाई मंदिर जाने की इच्छा को पूरा करने का वादा किया है। बता दें, रजनीकांत और मयिलसामी बेहद करीबी दोस्त थे।
रजनीकांत ने कही ये बात
पिंकविला के अनुसार, रजनीकांत को माइलसामी का फोन न उठा पाने का मलाल है। रजनीकांत ने कहा, "मयिलसामी को मैं तब से जानता था जब वह 23-24 साल के थे। जब उसने मुझे आखिरी बार फोन किया था तो मैं उठा नहीं सका, क्योंकि मैं शूटिंग में व्यस्त था। मुझे इस बार का अफसोस है।" उन्होंने कहा, "हां, मैंने इसके बारे में सुना है। मैं शिवमणि से बात करूंगा और माइलसामी की आखिरी इच्छा पूरी करूंगा।"
कौन थे मायिलसामी?
मायिलसामी का नाम तमिल के मशहूर कॉमेडियन की सूची में शुमार था। उन्होंने विवेक और वडिवेलु सहित कई कलाकारों के साथ 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया, जिसमें 'कंचना' (2011), 'वेदालम' (2015), 'गिल्ली' (2004), 'वीरम' (2014), 'कंचना-2' (2015) और 'कसु मेला कसु' (2018) शामिल हैं। कॉमेडियन ने 2021 के विधानसभा चुनाव में विरुगंबक्कम निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव भी लड़ा था। फिल्मों के अलावा मायिलसामी ने टीवी शो भी किया था।