
माधुरी दीक्षित 2024 में करने वाली हैं धमाका, फिल्मों के साथ मिलेगी वेब सीरीज की सौगात
क्या है खबर?
अपनी मुस्कान, डांस और अभिनय से लोगों का दिल धड़काने वाली माधुरी दीक्षित को यूं ही बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' नहीं कहा जाता। वह आज भी अपना जादू कुछ इस तरह बिखेरती हैं कि सुर्खियों में आ ही जाती हैं।
माधुरी के चाहनेवाले लंबे समय से पर्दे पर उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में फैंस के सवालों का जवाब देते हुए 2024 में फिल्मों की उनकी योजना का खुलासा किया है।
चाहत
माधुरी को पर्दे पर देखना चाहते हैं फैंस
आखिरी बार साल 2022 में OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'मजा मा' में काम करती नजर आईं माधुरी इस साल पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। इस बात का खुलासा खुद अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में किया है।
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री से पूछा गया कि दर्शक उन्हें अगली बार बड़े पर्दे पर कब देख पाएंगे? इसके जवाब में माधुरी ने साल 2024 की अपनी फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में खुलासा किया।
योजना
माधुरी ने बताया आगे का प्लान
प्रशंसकों की उत्सुकता को शांत करते हुए माधुरी ने बताया कि वह इस साल कई फिल्मों के साथ ही वेब सीरीज में भी काम करती हुई नजर आ सकती हैं।
माधुरी ने खुलासा किया, "निश्चित रूप से 2024 के लिए फिल्मों की योजना बनाई गई है। मेरा रियलिटी शो डांस दीवाने भी शुरू हो रहा है। निश्चित रूप से फिल्में बन रही हैं। एक सीरीज भी हो सकती है, लेकिन यह कहना जल्दबाजी होगी। इस साल मैं ज्यादा सक्रिय रहूंगी।"
पंचक
'पंचक' की तैयारियों में व्यस्त हैं माधुरी
माधुरी अपने प्रोडक्शन में बनी मराठी फिल्म 'पंचक' के लिए तैयारी कर रही हैं, जो 5 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस पर वह बोलीं, "बेशक हर कोई सफलता के लिए काम करता है, है ना, लेकिन मुझे लगता है कि जब आप फिल्म बनाते हैं, अगर आप उसके बनने के तरीके से खुश हैं और आप जानते हैं कि आपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है तो यह दर्शकों पर निर्भर करता है कि वे इसे स्वीकारते हैं या नहीं।"
रिलीज
रिलीज से पहले बप्पा की शरण में पहुंची थीं माधुरी
माधुरी और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने के प्रोडक्शन में बनी पंचक की रिलीज से पहले माधुरी अपने पति और दोनों बेटों के संग सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची थीं, जिस दौरान उन्होंने सपरिवार बप्पा की पूजा अर्चना की थी।
'पंचक' का निर्देशन राहुल अवाटे और जयंत जठार ने किया है। फिल्म में आदिनाथ कोठारे, तेजश्री प्रधान, दिलीप प्रभावलकर, भारती आचरेकर, दीप्ति देवी, सतीश अलेकर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
70 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली माधुरी ने साल 1984 में रिलीज हुई फिल्म 'अबोध' से अपना करियर शुरू किया था, लेकिन उन्हें पहचान 'तेजाब' से मिली थी। अपने शानदार अभिनय के दम पर उन्होंने कई पुरस्कार जीते, जिनमें पद्मश्री सर्वश्रेष्ठ है।