'लोकाह चैप्टर 2' का ऐलान, दुलकर सलमान और टोविनाे थॉमस संभालेंगे दूसरे भाग की कमान
क्या है खबर?
मलयालम सिनेमा के मशहूर अभिनेता और निर्माता दुलकर सलमान ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा' के दूसरे भाग 'लोकाह चैप्टर 2' का ऐलान कर दिया है। मलयालम फिल्म 'लोकाह' का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला। इसने दिग्गज अभिनेता माेहनलाल की फिल्मों को भी मात दे दी। बहरहाल, अब 'लोकाह चैप्टर 2' आ रही है, जिसकी पहल झलक के साथ-साथ इसका धमाकेदार टीजर भी रिलीज हो चुका है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ऐलान
फिल्म में साथ नजर आएंगे दुलकर और टोविनो थॉमस
दुलकर ने ही 'लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा' का निर्माण किया था। अब इसकी अपार सफलता के बाद उन्होंने 'लोकाह चैप्टर 2' को लेकर एक बड़ा अपडेट साझा किया है। फिल्म की आधिकारिक घोषणा करते हुए दुलकर ने इसकी पहली झलक भी प्रशंसकों को दिखा दी है। सीक्वल में दुलकर ही मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं, वहीं उनके साथ अभिनेता टोविनो थॉमस अपनी अदाकारी का तड़का लगाते दिखेंगे। इस ऐलान से दुलकर के प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं है।
किरदार
माइकल और चार्ली की जोड़ी मचाएगी धमाल
फिल्म का टीजर और पोस्टर साझा करते हुए दुलकर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मिथकों से परे, किंवदंतियों से परे। एक नया अध्याय शुरू। 'लोकाह चैप्टर 2'।' टीजर में टोविनो और दुलकर एक अंधेरी सी जगह में बैठे बातें कर रहे हैं। दोनों अपने-अपने किरदार। टोविनो फिल्म में माइकल की भूमिका में होंगे तो दुलकर सलमान को चार्ली के किरदार में देखा जाएगा। टीजर में 'लोकाह चैप्टर 2' के दमदार VFX भी ध्यान खींच रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए दुलकर सलमान का पोस्ट
Beyond myths. Beyond legends. A new chapter begins. #LokahChapter2
— Dulquer Salmaan (@dulQuer) September 27, 2025
Starring Tovino Thomas.
Written & Directed by Dominic Arun.
Produced by Wayfarer Films.https://t.co/2nkuQQGGKs
#Lokah #TheyLiveAmongUs@DQsWayfarerFilm @ttovino @dominicarun@NimishRavi pic.twitter.com/ISBrL8Xan0
कमाई
'लोकाह चैप्टर 1' ने की थी ताबड़तोड़ कमाई
कल्याणी प्रियदर्शन अभिनीत 'लोकाह चैप्टर 1' बीते 28 अगस्त को सिनेमाघरों में आई थी। पहले इसे हिंदी में नहीं रिलीज किया गया था, लेकिन बाद में फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए निर्माताओं ने लगभग 1 हफ्ते बाद फिल्म को हिंदी में भी रिलीज किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई। 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 250 करोड़ रुपये कमाए।