बचपन में यौन उत्पीड़न का शिकार हुईं कंगना, बोलीं- मुझे गलत तरीके से छुआ गया
कंगना रनौत अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए मशहूर हैं। वह धड़ल्ले से अपनी बात सबके सामने रखती हैं। बात चाहे निजी जिंदगी की हो या पेशेवर जिंदगी की, कंगना हमेशा से काफी मुखर रही हैं। अब एक बार फिर उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि वह बचपन में यौन उत्पीड़न का सामना कर चुकी हैं। कंगना ने रियलिटी शो 'लॉक अप' में इसका जिक्र किया। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
कंगना ने यूं सुनाई आपबीती
कंगना ने यह खुलासा शो के प्रतियोगी मुन्नवर फारुकी की दर्दभरी कहानी सुनने के बाद किया। उन्होंने कहा, "बचपन में ज्यादातर बच्चों को अनुचित तरीके से छुआ जाता है। मेरे शहर में एक लड़का था, जो मुझसे बड़ा था और वह मुझे गलत तरीके से छूता था, लेकिन तब मुझे इसका मतलब नहीं पता था।" उन्होंने कहा, "हर बच्चे को इस अनुभव से गुजरना पड़ता है, चाहे उसका परिवार उसकी सुरक्षा को लेकर कितना ही सतर्क क्यों ना हो।"
कंगना ने सुनाया बचपन का एक और किस्सा
कंगना ने एक और घटना बताई। उन्होंने कहा, "हमारे मोहल्ले में कम उम्र का एक लड़का था, लेकिन हमसे वह तीन या चार साल बड़ा था। हम उस वक्त पांच-छह साल के थे। हम लोग को बुलाते थे। हमारे कपड़े उतारते थे। हमको चेक करते थे।" उन्होंने कहा, "हमें उस समय समझ नहीं आता था कि हमारे साथ क्या हो रहा है? लेकिन कई बच्चे इसका स्थिति का शिकार होते हैं और यह पुरुषों के लिए एक बड़ा कलंक है।"
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
मुनव्वर फारुखी ने छह साल की उम्र में यौन उत्पीड़न का सामना किया था। सायशा शिंदे का 10 की उम्र में यौन शोषण हुआ था। सोफिया हयात, अनुराग कश्यप की बेटी आलिया और कल्कि कोचलीन भी बचपन में यौन उत्पीड़न का दर्द झेल चुकी हैं।
'लॉक अप' को लेकर सुर्खिंयां बटोर रहीं कंगना
कंगना पिछले काफी समय से अपने पहले रियलिटी शो 'लॉक अप' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसका कॉन्सेप्ट दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है, वहीं कंगना का होस्टिंग स्टाइल भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। लॉक अप ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर धूम मचा दी है। इसने OTT पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह पहला ऐसा शो है, जिसे एक महीने के अंदर 100 मिलियन व्यूज मिले हैं।
ये हैं कंगना की आने वालीं फिल्में
कंगना फिल्म 'तेजस' का हिस्सा हैं। वह कश्मीर की एक रानी पर फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स-द लीजेंड ऑफ दिद्दा' भी लेकर आ रही हैं। भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित कंगना की फिल्म 'इमर्जेंसी' भी खूब चर्चा में है। एक्शन से लबरेज फिल्म 'धाकड़' कंगना के खाते से जुड़ी हैं। रजनीश घई ने उनकी इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। अलौकिक देसाई की फिल्म 'द इनकारनेशन सीता' में भी कंगना अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।