
कल्कि कोचलिन ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ ऑफिशियल किया रिश्ता, शेयर की तस्वीर
क्या है खबर?
अभिनेत्री कल्कि कोचलिन पिछले काफी समय से अपने अफेयर को लेकर चर्चा में बनीं हुईं थीं।
अब अभिनेत्री ने खुद अपने रिलेशन को गाय हेर्शबर्ग (Guy Hershberg) के साथ इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल कर दिया है।
कल्कि ने हेर्शबर्ग के साथ एक फोटो को शेयर करते हुए एक खास मैसेज लिखा है।
कल्कि इसके पहले भी हेर्शबर्ग के साथ कई सारी तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। तस्वीरों को देखकर दोनों के रिश्ते को लेकर अटकले लगाई जा रही थीं।
प्रतिक्रिया
कल्कि के पोस्ट पर सेलीब्रिटीज ने दिया रिएक्शन
बीते रविवार को कल्कि ने हेर्शबर्ग के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हमेशा ही संडे जैसा होता है जब मैं अपने केवमैन (गुफाओं में रहने वाले व्यक्ति) के साथ होती हूं।'
इस फोटो में हेर्शबर्ग, कल्कि को गालों में किस करते दिखाई दे रहे हैं।
इस पोस्ट पर रिचा चड्ढा, शोभित धूलीपाला, भूमिका चावला और टिलोट्टामा शोम ने लाइक और रिएक्ट दोनों किया है।
रिचा ने दिल का साइन बना कर इस पोस्ट पर रिएक्शन दिया है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखें कल्कि कोचलिना का पोस्ट
जानकारी
कल्कि को मिल गया मिस्टर राइट!
कल्कि का इंस्टाग्राम पोस्ट देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद उन्हेें अपना मिस्टर राइट मिल गया है। वहीं, इसके पहले भी कल्कि ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ सुशी फूड का मजा लेती दिख रहीं थीं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
हेर्शबर्ग के साथ सुशी फूड का मजा लेतीं कल्कि
पिछली शादी
साल 2015 में अनुराग-कल्कि का हुआ था तलाक
मालूम हो कि कल्कि की पहली शादी फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के साथ हुई थी।
हालांकि, कल्कि के साथ अनुराग की यह दूसरी शादी थी।
दोनों की नजदीकियां 'देव डी' के दौरान बढ़ीं थीं।
इसके बाद साल 2011 में दोनों ने शादी कर ली थी। लेकिन इनकी शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और साल 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया था। दोनों के तलाक का कारण सामने नहीं आया था।
जिंदगी
तलाक के बाद भी अनुराग-कल्कि अच्छे दोस्त
सबसे खास बात यह है कि तलाक के बाद भी अनुराग-कल्कि अच्छे दोस्त हैं। पिछले महीने रिलीज़ हुई अनुराग की वेब सीरीज़ सेक्रेड गेम्स के सीज़न 2 में कल्कि दिखाईं दीं थीं।
कल्कि के किरदार को सीरीज़ में काफी पसंद किया गया।
वहीं, सेट पर से अनुराग के साथ कल्कि ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'दो एब्नॉर्मल लोग सेक्रेड गेम्स 2 के सेट पर।'
इंस्टाग्राम पोस्ट
अनुराग के साथ कल्कि
करियर
इन फिल्मों में कल्कि आ चुकी हैं नजर
फिल्म करियर की बात करें तो कल्कि बहुमुखी किरदारों के लिए जानी जाती हैं।
कल्कि ने फिल्म 'देव डी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म को अनुराग ने डायरेक्ट किया था।
कल्कि, 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'दैट गर्ल इन यैलो बूट्स', 'माय फ्रैंड पिंटो' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है।
आखिरी बार कल्कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गली बॉय' में दिखाई दीं थी।