फिर योद्धा बनेंगी कंगना रनौत, 'मणिकर्णिका रिटर्न्स- द लीजेंड ऑफ दिद्दा' की चर्चा शुरू
क्या है खबर?
बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा विवादों में फंसी हुई नजर आ रही हैं। हर दिन उन्हें लेकर कोई नया विवाद सामने आ रहा है।
हालांकि, अब कंगना अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, एक बार फिर से कंगना पर्दे पर एक योद्धा के रूप में नजर आने वाली है।
कंगना को जल्द ही 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की अगली कड़ी में देखा जाएगा।
महिला नायक
महिला नायकों की जिंदगी पर पेश की जाएंगी फिल्म
फ्रेंचाइजी से जुड़े सूत्र के अनुसार, कंगना की इस फिल्म को 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लैजेंड ऑफ दिद्दा' शीर्षक दिया गया है। फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाने की तैयारी की जा रही है।
सूत्र ने यह भी बताया कि इस फ्रेंचाइजी में वास्तविक जीवन की महिला नायकों की कहानी पेश करने की योजना है। सूत्रों ने कहा मेकर्स ऐसी महिलाओं नायकों की कहानी बताना चाहते हैं, जिन्होंने भारत को असली पहचान दिलाई और देश आज उन्हें भूलता जा रहा है।
स्क्रिप्ट
निर्माता के साथ मिलकर स्क्रिप्ट फाइनल कर चुकी हैं कंगना
गौरतलब है कि कंगना की इस फिल्म का निर्माण भी कमल जैन ही करने वाले हैं। जो इससे पहले 2019 में 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में भी कंगना के साथ काम कर चुके हैं।
खबर है कि कंगना और कमल के बीच पिछले सप्ताह ही मुलाकात भी हो चुकी है और दोनों ने मिलकर फिल्म की फाइनल स्क्रिप्ट को मंजूरी भी दे दी है।
हालांकि, फिलहाल फिल्म को लेकर आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।
जानकारी
मेगाबजट में बनाई जाएगी फिल्म
इस फिल्म को पिछली बार से भव्य दिखाने की योजना है। इसके अलावा फिल्म का अच्छा-खासा बजट भी रखा जा रहा है। वहीं, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है कि फिल्म के निर्देशन की कमान कंगना खुद संभालेंगी या यह किसी और को सौंपी जाएगी।
परिचय
जानिए कौन थी रानी दिद्दा
बता दें कि रानी दिद्दा कश्मीर की रहने वाली थीं। उन्हें अविभाजित कश्मीर की एक बहादुर रानी के रूप में पहचाना जाता है।
रानी दिद्दा एक पैर से अपंग थी। हालांकि, इस कारण उन्होंने कभी खुद को कमजोर नहीं पड़ने दिया। अपंग होने के बावजूद मुगल आक्रामणकारी शासक महमूद गजवी और उसके दो सैनिकों को युद्ध में पराजित किया था।
आज भी उनकी पहचान एक तेज दिमाग वाली वीरांगना के तौर पर की जाती है।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं कंगना
कंगना की आगामी फिल्मों पर बात करें तो पिछले काफी वक्त से वह फिल्म 'थलाइवी' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। इस फिल्म में उन्हें तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की भूमिका में देखा जाएगा।
इसके अलावा जल्द ही वह फिल्म 'धाकड़' और 'तेजस' को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है।
अपनी इन फिल्मों का काम खत्म करने के बाद ही कंगना 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लैजेंड ऑफ दिद्दा' की शूटिंग शुरू करेंगी।