कंगना के शो 'लॉक अप' में खेला जाएगा अत्याचारी खेल, ट्रेलर जारी
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से कंगना रनौत अपने पहले रियलिटी शो 'लॉक अप' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। शो के फॉर्मेट से लेकर इसके प्रतियोगियों तक आए दिन इससे जुड़े नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं।
अब शो का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसके बाद कंगना एक बार फिर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं। ट्रेलर में कंगना शो से जुड़ीं कुछ अहम बातें बता रही हैं।
आइए जानते हैं कंगना ने क्या कुछ कहा।
ट्रेलर
कैदियों पर हुकूमत करने को तैयार हैं कंगना
'लॉक अप' के दरवाजे खुल चुके हैं। इससे साफ है कि कंगना कैदियों पर हुकूमत करने को तैयार हैं। नियम तो शो में बहुत होंगे, लेकिन इन्हें बनाने वाली सिर्फ कंगना ही हैं।
शो के ट्रेलर में इस जेल की मुश्किलों का पता चल रहा है। कंगना ने शुरुआत में ही कह डाला कि यह एक ऐसी जगह होगी, जहां रहना किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा।
इस अत्याचारी खेल में प्रतियोगियों की सभी सुविधाएं छीन ली जाएंगी।
बोल्डनेस
शो में बोल्डनेस का भी खूब लगेगा तड़का
शो काफी बोल्ड होने वाला है। ट्रेलर में भी हॉटनेस का तड़का लगाया गया है। शो में फिल्मी नगरी में तड़का लगाने वाले सितारे बोल्डनेस की सारी हदें पार करते दिखेंगे।
साथ ही कंगना शो में शामिल होने वाले प्रतियोगियों के छिपे राज भी उन्हीं के मुंह से निकलवाती नजर आएंगी, क्योंकि गेम में बने रहने के लिए प्रतियोगियों को अपने राज से पर्दा उठाना ही पड़ेगा।
इस जेल में अत्याचारी खेल का फ्लेवर 27 फरवरी से देखने को मिलेगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (रिव्यू)
ट्रेलर से ही साफ है कि शो में काफी कुछ ऐसा होगा, जो पहले कभी नहीं देखा गया। यह 'बिग बॉस' से भी दो कदम आगे होगा। ट्रेलर देख लगता है कि विवाद और रोमांच पैदा करने के लिए इसमें कई चीजें होने वाली हैं।
उत्साह
अपने OTT डेब्यू के लिए उत्साहित हैं कंगना
ट्रेलर लॉन्च के दौरान कंगना ने कहा, "यह शो बेहद बोल्ड, विवादित और दिलवस्प होने वाला है। मुझे दिल्ली में ट्रेलर रिलीज करने में खुशी हो रही है। मैं ऐसे अनोखे और शानदार कॉन्सेप्ट के साथ OTT पर अपनी शुरुआत करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं अपनी बॉस लेडी एकता को हमेशा मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं और वह हमेशा ऐसी इंसान रही हैं, जिनकी मैं प्रशंसक हूं और जिनका सम्मान करती हूं।"
बयान
एकता ने कहा- शो दर्शकों को आकर्षित करेगा
एकता कपूर ने कहा, "अन्य रियलिटी शो के उलट 'लॉक अप' को बड़े पैमाने पर लॉन्च किया जा रहा है और इसमें वे सभी चीजें हैं, जो एक मनोरंजक रियलिटी शो बनाने के लिए काफी हैं। मुझे यकीन है कि यह दर्शकों को आकर्षित करेगा और रियलिटी शोज के लिए एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।"
ALT बालाजी व MX प्लेयर अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर इस शो को 24x7 लाइव स्ट्रीम करेंगे और दर्शकों को सीधे प्रतियोगियों से रूबरू कराएंगे।