Page Loader
दीपिका कक्कड़ की 14 घंटे चली कैंसर की सर्जरी, शोएब ने बताई अब कैसी है हालत
दीपिका कक्कड़ अब कैसी हैं? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ms.dipika)

दीपिका कक्कड़ की 14 घंटे चली कैंसर की सर्जरी, शोएब ने बताई अब कैसी है हालत

Jun 04, 2025
06:22 pm

क्या है खबर?

जब से टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ के कैंसर से पीड़ित होने की खबर मिली है, वह लगातार चर्चा में हैं। एक ओर जहां प्रशंसकों को उनकी चिंता सता रही है, वहीं शोएब इब्राहिम लगातार अपनी पत्नी दीपिका की सेहत से जुड़े अपडेट प्रशंसकों को दे रहे हैं। दीपिका की 3 जून को स्टेज 2 लिवर कैंसर की सर्जरी की गई, जो 14 घंटे तक चली। इसकी जानकारी भी हाल ही में शोएब ने दी। आइए जानें उन्होंने क्या कुछ कहा।

स्थिति

दीपिका की हालत स्थिर है- शोएब

शोएब ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'बीती रात मैं दीपिका की सेहत को लेकर अपडेट नहीं दे पाया, इसके लिए आपसे माफी मांगता हूं। दीपिका 14 घंटे तक ऑपरेशन थिएटर में रही थीं, लेकिन शुक्र है कि अब सब कुछ ठीक है। वो अभी ICU में ही हैं। उसे थोड़ा दर्द हो रहा है, लेकिन वह स्थिर है और ठीक है। आप सभी के प्यार, प्रार्थना और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।'

अपडेट

दीपिका के कैंसर की खबर से फैंस को लगा था धक्का

शोएब ने लिखा, 'आपकी प्रार्थनाएं वाकई बहुत मायने रखती हैं। एक बार जब वह ICU से बाहर आ जाएगी तो मैं आप सभी को बता दूंगा। फिर से आपका धन्यवाद। उसके लिए प्रार्थना करते रहें।' दीपिका ने कुछ दिन पहले बताया था कि उनके लिवर में बॉल के साइज जितना ट्यूमर है, जिसके बाद जांच में पता चला कि वो स्टेज-2 कैंसर है। इस खबर से ना केवल दीपिका के परिवारवाले, बल्कि उनके प्रशंसक भी बहुत घबरा गए थे।