Page Loader
दीपिका कक्कड़ के लीवर में ट्यूमर, पति शोएब इब्राहिम ने कहा- जल्द होगी सर्जरी

दीपिका कक्कड़ के लीवर में ट्यूमर, पति शोएब इब्राहिम ने कहा- जल्द होगी सर्जरी

May 16, 2025
10:55 am

क्या है खबर?

छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ के प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर है। वह एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही हैं। दरअसल, दीपिका के लीवर में ट्यूमर पाया गया है। अभिनेत्री के पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने यूट्यूब पर एक व्लॉग साझा कर प्रशंसकों को यह जानकारी दी है। शोएब ने बताया कि जल्द ही दीपिका की सर्जरी होने वाली है। इसके साथ उन्होंने लोगों से दीपिका के लिए दुआ करने को कहा है।

बयान

दीपिका ठीक नहीं है- शोएब

शोएब ने कहा, "दीपिका ठीक नहीं है। उसके पेट में कुछ दिक्कत है, जो गंभीर है। जब मैं चंडीगढ़ में था तो दीपिका के पेट में दर्द शुरू हुआ और पहले हमने इसे हल्के में लिया, लेकिन जब दर्द में आराम नहीं आया तो हमने डॉक्टर से सलाह ली और जब रिपोर्ट आई तो पता चला कि दीपिका के लीवर के बाएं हिस्से में ट्यूमर है। यह टेनिस बॉल जितना बड़ा है। यह हमारे लिए बहुत चौंकाने वाला था।"

सर्जरी

कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती होंगी दीपिका

शोएब ने बताया कि ट्यूमर के बारे में सुनकर उनकी पहली चिंता यह थी कि क्या यह कैंसर हो सकता है, लेकिन शुक्र है रिपोर्ट नेगेटिव आई। हालांकि, अभी कुछ और जांच होनी है। शोएब ने यह भी बताया कि ट्यूमर का इलाज सर्जरी के बिना नहीं किया जा सकता और इसे उसके शरीर से निकालना ही होगा। बता दें कि दीपिका को जल्द ही मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा, जहां उनकी सर्जरी होनी है।