Page Loader
कैंसर से जूझ रहीं हैं दीपिका ककक्ड़, टीवी शो 'ससुराल सिमर का' से मिली पहचान
अभिनेत्री दीपिका ककक्ड़ को हुआ लीवर कैंसर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ms.dipika)

कैंसर से जूझ रहीं हैं दीपिका ककक्ड़, टीवी शो 'ससुराल सिमर का' से मिली पहचान

May 28, 2025
10:10 am

क्या है खबर?

टीवी अभिनेत्री दीपिका ककक्ड़ इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। दरअसल, दीपिका को स्टेज-2 का लीवर कैंसर हो गया है। उन्होंने इस खबर की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर दी है। इसके साथ अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों से दुआ करने की अपील भी की है। दीपिका ने बताया कि वह यह लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ने वाली हैं। आइए दीपिका के टीवी करियर पर एक नजर डालते हैं।

पोस्ट

दीपिका ने पोस्ट में क्या लिखा?

दीपिका ने कैंसर की जानकारी देते हुए लिखा, 'जैसा कि आप सभी जानते हैं पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए काफी मुश्किल भरे रह... पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द की वजह से अस्पताल गए और फिर पता चला कि लीवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है। फिर यह भी पता चला कि मुझे स्टेज 2 का लीवर कैंसर हो गया है। यह हमारे जीवन का सबसे मुश्किल समय रहा है, जिसे हमने देखा और अनुभव किया है।'

बयान

मेरे लिए दुआ करते रहिएगा- दीपिका

दीपिका ने आगे लिखा, 'मैं पूरी तरह सकारात्मक हूं और ठान चुकी हूं कि इस मुश्किल से लड़कर और भी मज़बूत होकर बाहर निकलूंगी। मेरा पूरा परिवार मेरे साथ है। आप सभी की तरफ से बहुत प्यार और दुआएं मिल रही हैं। मेरे लिए दुआ करते रहिएगा। ढेर सारा प्यार।' अब दीपिका के प्रशंसक उनके लिए दुआएं मांगते हुए लगातार कमेंट कर रहे हैं। उनके साथी कलाकार भी उनकी हिम्मत बढ़ाते हुए उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।

शुरुआत

'ससुराल सिमर का' से मिली पहचान 

दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में आए टीवी शो 'नीर भरे तेरे नैना देवी' से की थी। इसके बाद वह शो 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' में नजर आईं। हालांकि, उन्हें दर्शकों के बीच पहचान 'ससुराल सिमर का' के जरिए मिली। यह उनके करियर का सबसे लंबा चलने वाला शो रहा, जो 2011 में शुरू हुआ और 2017 तक चला। दीपिका शो 'कहां हम कहां तुम' और 'एंटरटेनमेंट की रात' में भी नजर आ चुकी हैं।

रियलिटी शो

दीपिका ने जीता 'बिग बॉस 12' का खिताब

टीवी धारावाहिकों के अलावा दीपिका कई रियलिटी शो में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुकी हैं। उन्हें 'झलक दिखला जा 8' और 'नच बलिए 8' में देखा जा चुका है। इसके अलावा दीपिका 'बिग बॉस 12' में भी नजर आ चुकी हैं। इस सीजन का खिताब अभिनेत्री ने अपने नाम किया था। दीपिका को आखिरी बार कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में देखा गया था। दीपिका ने जैकी श्रॉफ के साथ फिल्म 'पल्टन' में भी काम किया है।