ली सन-क्युन पर ड्रग लेने का था आरोप, अभिनेता की थी पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग
दक्षिण कोरिया के अभिनेता ली सन-क्युन के निधन की खबर ने दुनियाभर के फिल्म प्रशंसकों और मनोरंजन जगत के लोगों को शोक में डाल दिया है। ऑस्कर विजेता अभिनेता क्युन अपनी गाड़ी में मृत पाए गए थे। पुलिस को उनकी आत्महत्या की आशंका है, जिसकी जांच जारी है। क्युन पर अवैध ड्रग लेने के आरोप में जांच चल रही थी। पिछले हफ्ते ही उनसे 19 घंटे लंबी पूछताछ की गई थी, जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए थे।
प्रतिबंधित ड्रग लेने की चल रही थी जांच
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्युन पर सियोल की एक बार होस्टेस के घर पर प्रतिबंधित ड्रग लेने का आरोप था। पुलिस उनके खिलाफ जांच कर रही थी। मामले में उनसे 3 बार पूछताछ हुई थी, जिसमें से 1 पूछताछ 19 घंटे लंबी चली थी। क्युन का दावा था कि एक साथी आरोपी उन्हें धमकी दे रहा था और उनसे करोड़ों रुपये की उगाही कर चुका था। उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं पता था कि वह एक प्रतिबंधित ड्रग है।
अभिनेता ने की थी पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग
कोरियाई मीडिया के अनुसार, अभिनेता का 2 बार ड्रग टेस्ट किया गया था। दोनों टेस्ट में वह नेगेटिव पाए गए थे। इसके बावजूद बार होस्टेस अपने आरोपों को लेकर अडिग थी। ऐसे में अभिनेता ने खुद पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग की थी, जिससे सच्चाई सामने आ सके। क्लुन के वकील ने मीडिया से कहा था, "अगर महिला के दावे सच होते तो अभिनेता का ड्रग टेस्ट नेगेटिव नहीं आता। सच सामने लाने के लिए लाई डिटेक्टर टेस्ट होना चाहिए।"
अभिनेता की सहमति से चल रही थी जांच
पुलिस को अफसोस है कि इस जांच के बीच में उनका निधन हो गया। हालांकि, उन्होंने कहा है कि यह जांच अभिनेता की सहमति से की जा रही थी। दक्षिण कोरिया में ड्रग और इससे जुड़े अपराधों के खिलाफ सख्त कानून है। अवैध ड्रग से जुड़े अपराधों में 6 महीने से लेकर 14 साल तक की जेल का प्रावधान है। अभिनेता ने निधन के बाद उनकी एजेंसी ने लोगों से अफवाहें न फैलाने की अपील की है।
गाड़ी में मृत मिले थे अभिनेता
क्युन सियोल में अपनी गाड़ी के अंदर मृत पाए गए थे। वह 48 वर्ष के थे। उनकी गाड़ी में कोयले के टुकड़े भी बरामद हुए हैं। क्युन की पत्नी ने पुलिस को फोन किया था क्योंकि घर से निकलकर क्युन ने उन्हें सुसाइड नोट जैसा एक संदेश भेजा था। क्युन को 2019 की उनकी फिल्म 'पैरासाइट' के लिए ऑस्कर पुरस्कार ने नवाजा गया था। फिल्म को दुनियाभर के समीक्षकों और दर्शकों का प्यार मिला था।
सहायता लें
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।