ऑस्कर विजेता फिल्म 'पैरासाइट' के अभिनेता ली सन-क्युन का निधन, गाड़ी में पाए गए मृत
क्या है खबर?
दक्षिण कोरिया के जाने-माने अभिनेता ली सन-क्युन का 27 दिसंबर (बुधवार) को निधन हो गया है। वह अपनी गाड़ी के अंदर मृत पाए गए।
योनहाप समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें सियोल के एक पार्क में अपनी गाड़ी के अंदर जलती हुई लकड़ी का कोयला ईट के साथ पाया गया।
क्युन की मौत का स्थानीय पुलिस को आत्महत्या का संदेह है। वह 48 साल के थे।
फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ट्विटर पोस्ट
ली सन-क्युन का निधन
[BREAKING] Actor Lee Sun-kyun has been found dead in a car near a park located in Jongno-gu in Seoul this morning, according to reports. Lee has been facing an investigation over suspected drug use. #LeeSunKyun pic.twitter.com/G9RcM2HR0C
— KpopHerald (@Kpop_Herald) December 27, 2023
फिल्मी सफर
'पैरासाइट' के लिए मिला ऑस्कर पुरस्कार
क्युन ने अपने करियर की शुरुआत 2000 में आई शॉर्ट फिल्म 'साइको ड्रामा' से की थी।
'हेल्पलेस' (2012), 'ऑल अबाउट माई वाइफ' (2012), 'ए हार्ड डे' (2014), 'मेक इट बिग' (2002), 'सरप्राइज पार्टी' (2002), 'गुडबाय डे' (2003), 'करी एंड राइज स्टोरी' (2005) और 'नाइट एंड डे' (2008) उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है।
क्युन को उनकी फिल्म 'पैरासाइट' के लिए ऑस्कर पुरस्कार ने नवाजा गया था, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।