काइली जेनर और ट्रैविस स्कॉट फिर एक-दूसरे से हुए अलग- रिपोर्ट
क्या है खबर?
अमेरिकी टीवी पर्सनालिटी काइली जेनर और ट्रैविस स्कॉट का एक बार फिर ब्रेकअप हो गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल की राहें अपने बेटे का पहला जन्मदिन मनाने से पहले ही अलग हो गईं। काइली और ट्रैविस ने क्रिसमस और नया साल अलग-अलग मनाया।
पहले यह कपल अपनी छुट्टियां एक साथ बिताने वाला था, लेकिन बीते दिनों काइली अपने दोस्तों और परिवार के साथ एस्पेन गई थीं।
उन्होंने नए साल के मौके पर अपनी बेटी स्टॉर्मी वेबस्टर की झलक दिखाई थी।
काइली
2019 में भी एक-दूसरे से अलग हुए थे काइली और ट्रैविस
काइली और ट्रैविस ने 2017 में डेटिंग करना शुरू किया था। 2018 में उनको पहला बच्चा हुआ।
साल 2019 में कपल एक-दूसरे से अलग होने वाला था, लेकिन दोनों ने अपनी बेटी स्टॉर्मी की लिए एक साथ रहने का फैसला किया।
उन्होंने फरवरी, 2021 में अपने दूसरे बच्चे, बेटे वॉल्फ को जन्म दिया।
बता दें, काइली के चाहनेवाले दुनियाभर में मौजदू हैं। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला हैं।