अंग्रेजों के प्रति नफरत दिखाने के कारण ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई 'सरदार उधम'
क्या है खबर?
बीते दिनों विक्की कौशल इस खबर से फूले नहीं समा रहे थे कि 94वें अकेडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भारत की ओर से उनकी फिल्म 'सरदार उधम' को भी शॉर्टलिस्ट किया है।
इस खबर के आते ही विक्की के प्रशंसक भी सातवें आसमान पर थे, लेकिन अब यह फिल्म ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई है।
इसके दौड़ से बाहर होने का कारण फिल्म में अंग्रेजों के प्रति दिखाई नफरत है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
बयान
जूरी के सदस्य इंद्रदीप दासगुप्ता ने कही ये बात
फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने फिल्म को ऑस्कर की एंट्री से बाहर कर दिया है। इस बारे में जूरी के एक मेंबर इंद्रदीप दासगुप्ता ने ईटाइम्स को बताया, "सरदार उधम शानदार सिनेमैटोग्राफी के साथ एक अच्छी फिल्म है, जो कि अंतरराष्ट्रीय मानकों पर पूरी तरह खरी उतरती है।"
उन्होंने कहा, "यह फिल्म थोड़ी लंबी है और जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। इस फिल्म में अंग्रेजों के प्रति भारतीयों की नफरत दिखाई गई है।"
कारण
वैश्वीकरण के दौर में इस नफरत को थामे रहना ठीक नहीं- इंद्रदीप
इंद्रदीप ने कहा, "भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक गुमनाम नायक पर बनाई गई ये फिल्म शानदार हैं, लेकिन यह फिर से अंग्रेजों के प्रति हमारी नफरत को दिखाती है, वैश्वीकरण के दौर में इस नफरत को थामे रहना उचित नहीं है। यही वजह है कि इस फिल्म को ऑस्कर नहीं भेजा जा रहा है।"
उन्होंने कहा, "दूसरी तरफ तमिल फिल्म 'कूझंगल' अंतर्राष्ट्रीय पैमानों के हिसाब से पूरी तरह भारतीय फिल्म है, इसलिए इस फिल्म को ऑस्कर भेजा जा रहा है।"
नाराजगी
जूरी के फैसले से खफा विक्की के प्रशंसक
सोशल मीडिया पर विक्की के फैंस 'सरदार उधम' को ऑस्कर ना भेजने को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कुछ ने तो इसकी तुलना फिल्म 'स्लमडॉग मिलयनेयर' से की।
प्रशंसकों ने कहा कि इस फिल्म का चयन हो गया तो 'सरदार उधम' का क्यों नहीं हुआ, जिसने स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह की अमिट कहानी बताई।
एक ने लिखा, 'भारत की गरीबी दिखाकर ऑस्कर जीत सकते हैं, लेकिन भारतीयों के प्रति अंग्रेजों का रवैया दिखाना ऑस्कर भेजे जाने लायक नहीं।'
फिल्म
जानिए फिल्म 'सरदार उधम' के बारे में
'सरदार उधम' के निर्देशक शूजित सरकार हैं। फिल्म में विक्की ने सरदार उधम सिंह का किरदार निभाया, जिन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए एक ब्रिटिश अधिकारी को गोली मार दी थी।
फिल्म 16 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। फिल्म को IMDb पर 9.1 रेटिंग मिली है।
सरदार उधम में विक्की के अलावा अमोल पाराशर, बनिता संधू, शॉन स्कॉट, स्टीफेन होगेन, क्रिस्टी एवर्टन संग कई भारतीय और विदेशी कलाकारों ने भी काम किया है।
उपलब्धि
13 भारतीय फिल्मों को मात देकर 'कूझंगल' ने मारी ऑस्कर में एंट्री
ऑस्कर के लिए 14 भारतीय फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया था। उनमें से तमिल फिल्म 'कूझंगल' ही आगे भेजी गई है।
बाकी 13 फिल्मों में 'शेरनी', 'सरदार उधम', सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'शेरशाह', 'कागज', 'तूफान' का नाम हिंदी फिल्मों में था। इसी के साथ मराठी फिल्मों में 'आटा वेल जाली', 'करखानिसांची वारी' और 'गोदावरी' का नाम शामिल था, वहीं, तमिल फिल्म 'मंडेला', मलयालम फिल्म 'नायट्टू और गोजरी फिल्म 'लैला और सतगीत' के साथ असमिया फिल्म 'ब्रिज' का नाम इस लिस्ट में था।