'किसी का भाई किसी की जान': सलमान की आवाज में नया गाना रिलीज
क्या है खबर?
सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों में हैं।
इस फिल्म के 2 गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जिसमें 'बिल्ली बिल्ली' और 'नइयो लगदा' शामिल हैं।
अब निर्माताओं ने मंगलवार को 'किसी का भाई किसी की जान' का तीसरा गाना 'जी रहे थे हम' जारी किया है, जिसमें सलमान अभिनेत्री पूजा हेगड़े संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
फिल्म
गाने को सलमान ने दी अपनी आवाज
गाना 'जी रहे थे हम' इसलिए भी खास है, क्योंकि इसे सलमान ने अपनी आवाज दी है। इससे पहले अभिनेता ने 'मैं हूं हीरो तेरा' में अपनी शानदार आवाज से फैंस को अपना दीवाना बना दिया था।
सलमान द्वारा निर्मित इस फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, अभिमन्यू सिंह, शहनाज गिल, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी भी है।
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित यह फिल्म ईद के मौके पर (21 अप्रैल) सिनेमाघरों में आएगी।