'बिल्ली बिल्ली': सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का दूसरा गाना रिलीज
क्या है खबर?
सलमान खान पिछले काफी समय से फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिन सलमान ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी थी कि उनकी इस फिल्म का दूसरा गाना 'बिल्ली बिल्ली' 2 मार्च को रिलीज होने वाला है।
सलमान ने टीजर के जरिए इस गाने की झलक दिखाई थी, जिसके बाद प्रशंसक इसे लेकर लालायित हो उठे थे।
अब आखिरकार फिल्म का यह बहुप्रतीक्षित गाना रिलीज हो गया है।
गाना
सलमान और पूजा ने लगाया रोमांस का तड़का
पार्टी नंबर 'बिल्ली-बिल्ली' की रिलीज की जानकारी देते हुए सलमान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'उम्मीद है कि यह गाना आपके चेकरे पर मुस्कान लाएगा। इसे देख और सुन आप झूमने पर मजबूर हो जाएंगे और यह आपको एक सकारात्मक ऊर्जा से भर देगा।'
सलमान और पूजा पूरे जोश में थिरकते दिख रहे हैं, वहीं उनके बीच रोमांस को भी भुनाया गया है। दोनों अपनी केमिस्ट्री से रंग जमाते दिख रहे हैं, वहीं सलमान-पूजा की जोड़ी दिल जीतती दिख रही है।
पहला गाना
फिल्म के पहले गाने 'नइयो लगदा' पर बने थे मीम्स
फिल्म के पहले गाना 'नइयो लगदा' को सलमान ने 'बिग बॉस 16' के फिनाले में लॉन्च किया था। प्रशंसकों ने तो इस पर जमकर प्यार लुटाया, लेकिन कुछ लोगों ने इसमें सलमान के हुक स्टेप पर खूब चुटकी ली और उनके डांस को लेकर कई मीम्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए।
इसे यूट्यूब पर अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं। हिमेश रेशमिया ने यह गाना कंपोज किया। कमाल खान और पलक मुच्छल ने इसे अपनी आवाज दी।
दस्तक
ईद पर आएगी 'किसी का भाई किसी की जान'
इस फिल्म में भूमिका चावला और भाग्यश्री भी नजर आएंगी। खास बात यह है कि इन दोनों ही अभिनेत्रियों के साथ सलमान पर्दे पर रोमांस करते दिख चुके हैं। शहनाज गिल, जस्सी गिल और 'बिग बॉस 16' में दिखे अब्दु रोजिक भी फिल्म में दिखने वाले हैं, वहीं साउथ के सुपरस्टार वैंकटेश भी फिल्म का हिस्सा हैं।
फरहाद सामजी इस फिल्म के निर्देशक हैं। 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर यानी 21 अप्रैल को रिलीज होगी।
दूसरी फिल्में
सलमान की ये फिल्में भी हैं लाइन में
सलमान की फिल्म 'टाइगर 3' का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसमें एक बार फिर उनकी जोड़ी कैटरीना कैफ के साथ बनी है। सलमान फिल्म में इमरान हाशमी के साथ दो-दो हाथ करते दिखेंगे।
'बजरंगी भाईजान' का सीक्वल 'पवनपुत्र भाईजान' सलमान की आने वाली चर्चित फिल्मों में शुमार है। सलमान 'दबंग 4' भी लेकर आ रहे हैं। उन्हें फिल्म 'नो एंट्री में एंट्री' में देखा जाएगा। इसमें एक बार फिर अनिल कपूर और फरदीन खान भी नजर आएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अगर आप सलमान के प्रशंसक हैं तो उनकी कई फिल्में OTT पर देख सकते हैं। 'पार्टनर' और 'एक था टाइगर' प्राइम वीडियो पर है, वहीं 'वॉन्टेड' और 'नो एंट्री' आप ZEE5 पर देख सकते हैं। इसके अलावा फिल्म 'हम आपके हैं कौन' नेटफ्लिक्स पर है।