
बॉक्स ऑफिस: 'किसी का भाई किसी की जान' की कमाई जारी, जानिए पांचवें दिन का कारोबार
क्या है खबर?
ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की एक्शन, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिल रहा है।
बेशक फिल्म ने पहले दिन धीमी शुरुआत की, लेकिन वीकेंड पर सलमान की इस फिल्म ने कमाल कर दिया और बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये बटोरे।
सैकनिल्क के मुताबिक, 25 अप्रैल (मंगलवार) को फिल्म टिकट खिड़की पर 7.5 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रही।
आंकड़े
100 करोड़ रुपये की ओर 'किसी का भाई किसी की जान'
'किसी का भाई किसी की जान' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 83.53 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
अब यह फिल्म भारत में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से कुछ ही कदम दूर है। उम्मीद है कि इस वीकेंड पर फिल्म ये आंकड़ा भी पार कर लेगी, वहीं दुनिया भर में यह फिल्म 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं।