Page Loader
'KBC 14' होने वाला है बंद, अमिताभ बच्चन बोले- खालीपन का एहसास होगा
'KBC 14' के खत्म होने को लेकर भावुक अमिताभ

'KBC 14' होने वाला है बंद, अमिताभ बच्चन बोले- खालीपन का एहसास होगा

Dec 14, 2022
12:45 pm

क्या है खबर?

टीवी रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 14वां सीजन जल्द ही खत्म होने वाला है। इस शो को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं। उन्होंने ही अपने ब्लॉग में बताया कि शो का प्रसारण जल्द समाप्त हो जाएगा। उन्होंने ब्लॉग में लिखा कि शो की शूटिंग खत्म होने जा रही है। उन्होंने अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए बताया कि शो खत्म हो जाने के बाद उन्हें अपने जीवन में खालीपन का एहसास होगा।

ब्लॉग

अमिताभ ने ब्लॉग में लिखी ये बातें

अमिताभ ने ब्लॉग में लिखा, 'शो 'KBC' के दिन अब खत्म होने वाले हैं। क्रू और कास्ट को जल्द अपनी दिनचर्या में खालीपन का एहसास होगा। अलविदा कहने की भावना मन में चल रही है, लेकिन उम्मीद है कि हम जल्द फिर से एक साथ होंगे..जल्द ही।' इस शो का प्रसारण सोनी टीवी पर होता है। शो का तीसरा सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था, जबकि शुरुआत से लेकर बचे सभी 13 सीजन अमिताभ ने ही होस्ट किए हैं।

पोल

आपको टीवी पर कौन-सा शो पसंद आता है?