Page Loader
14 अगस्त से शुरू होगा 'कौन बनेगा करोड़पति 14', जानिए क्या-क्या बदले नियम
14 अगस्त से शुरू होगा 'कौन बनेगा करोड़पति 14'

14 अगस्त से शुरू होगा 'कौन बनेगा करोड़पति 14', जानिए क्या-क्या बदले नियम

Jul 11, 2022
07:50 pm

क्या है खबर?

काफी समय से दर्शक 'कौन बनेगा करोड़पति 14' का इंतजार कर रहे हैं। टीआरपी की सूची में यह शो हमेशा ऊपर रहा है। इस शो ने मनोरंजन के साथ-साथ कई लोगों के सपनों को साकार किया है। इसका प्रसारण जल्द शुरू हो सकता है। बाकी सीजन की तरह इस सीजन को भी अभिनेता अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे। अब इस शो से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो 14 अगस्त से इसका प्रसारण शुरू होगा।

रिपोर्ट

9 अप्रैल को शुरू हुआ था रजिस्ट्रेशन

टीवी 9 की रिपोर्ट के अनुसार, 'KBC 14' का प्रसारण 14 अगस्त से शुरू हो सकता है। एक सूत्र ने बताया कि सोनी टीवी जल्द इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर सकती है। मेकर्स ने कुछ समय पहले शो का प्रोमो जारी किया था। इसमें अमिताभ हॉट सीट पर बैठे नजर आए थे। शो का रजिस्ट्रेशन 9 अप्रैल को शुरू हुआ था। इस बार भी हजारों लोगों ने शो में भाग लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।

बदलाव

बढ़ाई गई है जैकपॉट की राशि

'KBC 14' में कई बदलाव भी किए गए हैं। मेकर्स ने एक प्रोमो जारी करते हुए फैंस को सरप्राइज दिया है। सोनी टीवी ने प्रोमो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'इस साल KBC में होगा कुछ नया, जैकपॉट होगा 7.5 करोड़ रुपये का और जुड़ेगा 75 लाख रुपये का एक नया पड़ाव। KBC 2022 जल्द आ रहा है।' अमिताभ ने बताया कि इस साल स्वतंत्रता के 75 साल होने पूरे होने पर शो ने ये बदलाव किए हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए शो का प्रोमो

अंतर

पिछले सीजन की तुलना में यह बदलाव कैसा है?

पिछले सीजन में जैकपॉट की प्राइज मनी सात करोड़ रुपये थी। इसका मतलब है कि इसमें 50 लाख रुपये की वृद्धि की गई है। अब गलत जवाब देने पर प्रतिभागियों को कम-से-कम 75 लाख रुपये मिलेंगे। पहले यह राशि मात्र 3.5 लाख रुपये थी। नए नियमों के जुड़ने के बाद प्रतिभागियों के लिए गेम खेलना और आसान हो जाएगा। कहा जा सकता है कि शो के मेकर्स ने प्रतिभागियों के लिए बड़ा तोहफा दिया है।

पहला सीजन

साल 2000 में लॉन्च हुआ था 'KBC'

हर साल लाखों लोग 'KBC' का हिस्सा बन अपनी किस्मत आजमाते हैं। शो 'KBC' 2000 में लॉन्च हुआ था। शो का तीसरा सीजन अभिनेता शाहरुख खान ने होस्ट किया था, जबकि शुरुआत से लेकर बचे सभी 12 सीजन अमिताभ ने ही होस्ट किए हैं। यह टीवी का एकमात्र ऐसा शो है, जो हमेशा हिट रहा है। इसका प्रसारण सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे होता है। उम्मीद है कि इसके नए सीजन को भी खूब वाहवाही मिलेगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

'KBC 14' के अलावा अमिताभ के खाते में कई फिल्में हैं। वह 'ब्रह्मास्त्र', 'आंखें-2', 'गुडबाय' और 'ऊंचाई' जैसी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। 'द इंटर्न' की हिंदी रीमेक में भी उनका जलवा देखने को मिलेगा।