
'द कपिल शर्मा शो' के लिए मोटी फीस वसूलते हैं ये कलाकार
क्या है खबर?
कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' के जरिए सभी को खूब हंसाते हैं। खासतौर पर फिल्मी सितारे इस शो में अपनी फिल्मों का प्रचार-प्रसार करने के लिए शिरकत करते हैं।
इसका नया सीजन जल्द दर्शकों के बीच आएगा। मेकर्स ने शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
क्या आपको पता है कि इस शो के कलाकार मोटी फीस वसूलते हैं? आइए स्टारकास्ट की फीस पर नजर डालते हैं।
#1
कपिल शर्मा
कपिल ही शो का मुख्य चेहरा हैं, इसलिए शो के लिए उनकी फीस सबसे अधिक है।
रिपोर्ट की मानें तो उन्हें अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' के एक एपिसोड के लिए करीब 50 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है।
इस प्रकार देखा जाए तो हफ्ते में आने वाले दो एपिसोड के लिए वह एक करोड़ रुपये फीस लेते हैं।
कपिल की मौजूदगी के कारण ही TRP की सूची में यह शो काफी आगे रहता है।
#2
भारती सिंह
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इस शो ने भारती सिंह को स्टार बना दिया है। शो में उनकी अदाकारी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है।
वह अलग-अलग किरदारों में लोगों को प्रभावित करने में कामयाब रही हैं। ऐसी चर्चा है कि वह एक एपिसोड के लिए 10-12 लाख रुपये चार्ज करती हैं।
भारती सक्रिय रूप से नए सीजन का हिस्सा नहीं होंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि वह हाल में मां बनी हैं।
#3
कृष्णा अभिषेक
इस शो में शामिल होने के बाद अभिनेता कृष्णा अभिषेक का सितारा चमक उठा। उन्हें उनके काम के लिए काफी सराहना भी मिली।
वह शो में कभी सनी देओल, कभी जैकी श्रॉफ, तो कभी अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करते नजर आए।
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह शो के नए सीजन का हिस्सा नहीं हैं।
खबरों की मानें तो शो के एक एपिसोड के लिए उन्हें 10-12 लाख रुपये की फीस मिल रही थी।
#4
कीकू शारदा
कीकू शारदा ने इस शो के जरिए अपनी अमिट पहचान बनाई। शो में उन्हें देखकर दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।
इस शो में बच्चा यादव और वकील साहब का किरदार निभाकर उन्होंने अपनी उपस्थिति का एहसास कराया है।
वह शो में काम करने के लिए अच्छी-खासी फीस वसूलते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक एपिसोड के लिए 5-6 लाख रुपये लेते हैं।
वह फीस के रूप में इतनी रकम डिजर्व भी करते हैं।
#5 और 6#
अर्चना पूरन सिंह और चंदन प्रभाकर
शो में अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह के ठहाके लोगों को रोमांचित करते हैं। उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को इस शो में रिप्लेस किया है। खबरों की मानें तो वह 10 लाख रुपये चार्ज करती हैं।
कभी चाय वाला तो कभी कबीर सिंह बनकर चंदन प्रभाकर ने भी शो में अपना समां बांधा। उनके अंदाज पर लोग हंसने पर मजबूर होते हैं।
ऐसी चर्चा है कि वह एक एपिसोड के लिए करीब सात लाख रुपये लेते हैं।
जानकारी
इतनी फीस लेती हैं सुमोना चक्रवर्ती
अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती को 'द कपिल शर्मा शो' ने काफी शोहरत दिलाई। इस शो में उनकी उपस्थिति लोगों का ध्यान खींचती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह एक एपिसोड के लिए करीब छह लाख रुपये चार्ज करती हैं।