क्या 'टाइगर' की जोया और 'पठान' की रुबई के बीच होगी भिड़ंत? कैटरीना ने दिया जवाब
क्या है खबर?
कैटरीना कैफ अपनी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसका भारत ही नहीं दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है।
यह यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की 5वीं फिल्म है और कैटरीना इस यूनिवर्स का हिस्सा बनने वाली पहली अभिनेत्री हैं।
अब अभिनेत्री ने स्पाई यूनिवर्स में दीपिका पादुकोण के किरदार रुबाई के साथ उनके किरदार जोया के क्रॉसओवर को लेकर बात की।
साथ ही महिला केंद्रित एक्शन फिल्म करने की भी इच्छा जताई।
बयान
क्या कहना है कैटरीना का?
'टाइगर 3' में शाहरुख खान ने पठान बन कैमियो किया था तो ऋतिक रोशन भी 'वॉर' के एजेंट कबीर के रूप में नजर आए थे।
ऐसे में अब कैटरीना से उनके किरदार जोया के साथ 'पठान' की रुबाई के दिखाई देने की संभावना के बारे में पूछा गया।
इस पर पिंकविला से बातचीत में कैटरीना ने कहा कि सभी धीरे-धीरे सामने आएगा। ऐसे में देखना होगा कि यह स्पाई यूनिवर्स कहां जाता है या आदित्य इसे कहां लेकर जाएंगे।
बयान
"आसानी से आपस में जोड़े जा सकते हैं सभी किरदार"
इस दौरान कैटरीना कहती हैं कि चाहे जोया हो, शाहरुख का पठान हो या ऋतिक का कबीर, यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में शामिल सभी किरदारों को बेहतरीन ढंग से लिखा गया है कि उनके साथ बहुत कुछ किया जा सकता है।
कैटरीना कहती हैं कि ये सभी कहानियां बहुत रोमांचक हो सकती हैं और इन्हें आपस में जोड़ा जा सकता है। इसका हर किरदार आसानी से दूसरी कहानी में जुड़ जाएगा, जो आदित्य चोपड़ा का दूरदर्शी विचार था।
जानकारी
स्पाई यूनिवर्स में शामिल फिल्में
यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत 2012 में 'एक था टाइगर' से हुई थी। उसके बाद 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पठान' इसका हिस्सा बनी। अब 'टाइगर 3' के बाद फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान', 'वॉर 2' और आलिया भट्ट के साथ एक फिल्म आएगी।
एक्शन
महिला केंद्रित एक्शन फिल्म करना चाहती हैं कैटरीना
कैटरीना ने यहां महिला केंद्रित एक्शन फिल्म करने की भी इच्छा जाहिर की, जिसको लेकर वह काफी उत्साहित हैं।
वह कहती हैं कि जब उनके लिए सही समय होगा और उन्हें सही कहानी, सही टीम, सही निर्देशक और सही निर्माता मिल जाएंगे तो वह एक शानदार एक्शन फिल्म जरूर करना चाहेंगी।
अभिनेत्री का कहना है कि वह हमेशा से ही एक ऐसी फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हैं और कई बार इसको लेकर बात भी कर चुकी हैं।
आगामी फिल्म
अभिनेत्री ने फिल्म 'मैरी क्रिसमस' को लेकर भी की बात
कैटरीना ने फिल्म 'मैरी क्रिसमस' को लेकर भी बात की, जिसका निर्देशन श्रीराम राघवन कर रहे हैं और उनकी जोड़ी विजय सेतुपति के साथ बनी है।
अभिनेत्री कहती हैं कि राघवन के साथ काम करना उनका सपना था। ऐसे में वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें यह मौका मिला।
कैटरीना ने विजय के बारे में बताया कि उनका चीजों को देखने का नजरिया बिल्कुल अलग है। अगर वह उनकी तरह देखना चाहे तो भी वह एक अलग राय दे देते हैं।
बदलाव
कई बार बदलाव के बाद इस दिन रिलीज होगी 'मैरी क्रिसमस'
कैटरीना की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' पहले 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे बदलकर 8 दिसंबर कर दिया गया।
अगर फिल्म दिसंबर में ही रिलीज होती तो इस पर 1 दिसंबर को आ रही 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' के साथ 22 दिसंबर को आ रही 'डंकी' और 'सालार' का असर पड़ता।
ये चारों बड़ी फिल्में थीं, ऐसे में स्क्रीन को लेकर परेशानी होती इसलिए इसकी रिलीज तारीख बदलकर अब 12 जनवरी, 2024 कर दी गई है।
पोल