
'टाइगर 3' का अंतरराष्ट्रीय बाजार में बोलबाला, दिवाली पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी
क्या है खबर?
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के पहले दिन ही तहलका मचा दिया है।
फिल्म को लेकर दर्शकों में अलग ही दीवानगी देखने को मिल रही है तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इसका बोलबाला है।
फिल्म न सिर्फ दिवाली के दिन अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनकर उभरी है बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इसने पहले दिन की कमाई में सबको पीछे छोड़ दिया है।
कारोबार
पहले दिन इतना रहा कारोबार
यशराज फिल्म्स ने पोस्ट साझा कर फिल्म को मिली सफलता के लिए प्रशंसकों का आभार जताया है।
उन्होंने लिखा, 'दिवाली के दिन रचा गया इतिहास! दुनिया भर से प्यार मिल रहा है।'
दरअसल, फिल्म ने ओपनिंग डे पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में 94 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। भारत में फिल्म ने 52.5 करोड़ रुपये और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 41.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है।
कमाई
2 दिन में 100 करोड़ रुपये कमाने वाली तीसरी फिल्म होगी 'टाइगर 3'
'टाइगर 3' पहले दिन की कमाई के बाद 100 करोड़ रुपये से कुछ ही दूरी पर है और अब यह 2 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर शतक लगाने वाली सलमान की सबसे तेज फिल्म बन जाएगी।
यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' और 'पठान' के साथ शामिल होगी, जिन्होंने भी 2 दिनों में ही इतना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।
ऐसे में 'टाइगर 3' यह आंकड़ा पार करने वाली तीसरी हिंदी फिल्म बन जाएगी।
उपलब्धि
बनी सलमान की सबसे बड़ी ओपनर
'टाइगर 3' सलमान के अब तक के करियर की सबसे बड़ी ओपनर है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 43 करोड़ रुपये के साथ अपनी शुरुआत की है और अब दूसरे दिन इसकी कमाई 60 करोड़ रुपये के करीब पहुंच सकती है।
इससे पहले आई सलमान की फिल्म 'भारत' ने पहले दिन 42.30 करोड़ रुपये, 'प्रेम रतन धन पायो' ने 40.35 करोड़ रुपये, 'सुल्तान' ने 36.54 करोड़ रुपये और 'टाइगर जिंदा है' ने 34.10 करोड़ रुपये कमाए थे।
कास्ट
ये सितारे आए फिल्म में नजर
यह टाइगर फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त है, जिसकी पहली फिल्म 'एक था टाइगर' 2012 में आई थी और उसका बाद 2017 में 'टाइगर जिंदा है' आई।
यह यशराज के स्पाई यूनिवर्स का भी हिस्सा है, जिसकी शुरुआत 'एक था टाइगर' से ही हुई थी।
ऐसे में फिल्म में पठान बने शाहरुख और एजेंट कबीर बने ऋतिक रोशन का कैमियो भी था।
इनके अलावा इमरान हाशमी खलनायक की भूमिका में नजर आए और दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे।
पोल