Page Loader
रमेश तौरानी ने बताया क्यों बदली 'मैरी क्रिसमस' की रिलीज तारीख, 'रेस 4' का दिया अपडेट 
जानिए क्यों बदली 'मैरी क्रिसमस' की रिलीज तारीख

रमेश तौरानी ने बताया क्यों बदली 'मैरी क्रिसमस' की रिलीज तारीख, 'रेस 4' का दिया अपडेट 

लेखन मेघा
Nov 17, 2023
08:03 pm

क्या है खबर?

कैटरीना कैफ इन दिनों फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर सुर्खियों में हैं तो उनकी फिल्म 'मैरी क्रिसमस' भी अपनी रिलीज तारीख को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई है। पहले फिल्म दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी तो बाद में इसकी रिलीज तारीख में कई बार बदलाव हुआ और अब यह अगले साल दर्शकों के बीच आएगी। हाल में फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी ने इतनी बार रिलीज में हुए बदलाव पर बात की है।

बयान

रिलीज तारीख न बदलने से पड़ता स्क्रीन्स पर असर 

बॉलीवुड हंमागा से बातचीत में निर्माता तौरानी ने 'मैरी क्रिसमस' की रिलीज को इतनी बार स्थगित करने के पीछे का कारण बताया। उन्होंने कहा, "एनिमल, सैम बहादुर, डंकी और सालार, सभी बहुत बड़ी फिल्में हैं। मैरी क्रिसमस एक थ्रिलर फिल्म है, जिसे श्रीराम राघवन ने बनाया है। इन फिल्मों की वजह से हमें स्क्रीन मिलने में दिक्कत होती।" उनका कहना है कि एक फिल्म प्यार और जुनून के साथ बनती है इसलिए अहंकार लाने से कोई फायदा नहीं होता।

बदलाव

इन 4 फिल्मों से होती टक्कर

पहले 'मैरी क्रिसमस' 15 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, जिस दिन इसकी टक्कर 'योद्धा' से होती। ऐसे में इसकी रिलीज तारीख को 8 दिसंबर कर दिया, लेकिन 1 दिसंबर को आ रही 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' का असर इसपर पड़ता। फिल्म को कम स्क्रीन मिलती क्योंकि ये दोनों ही फिल्में बड़ी हैं। अगर 'मैरी क्रिसमस' 15 को रिलीज होती तो जल्द ही इसकी स्क्रीन कम होने लगती है क्योंकि 22 दिसंबर को 'डंकी' और 'सालार' सिनेमाघरों में आ जाती।

रिलीज तारीख

अब इस दिन आएगी 'मैरी क्रिसमस'

'मैरी क्रिसमस' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें कैटरीना की जोड़ी पहली बार साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ बनेगी। इस फिल्म की कहानी क्रिसमस की एक शाम को होने वाली घटना पर आधारित होगी, जो कैटरीना और विजय के इर्द-गिर्द बुनी जाएगी। फिल्म में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन शामिल हैं तो राधिका आप्टे कैमियो में दिखेंगी। यह फिल्म अब अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार है।

बयान

तौरानी ने 'इश्क विश्क 2' को लेकर भी की बात

टिप्स फिल्म्स की एक और फिल्म जो रिलीज का इंतजार कर रही है, वह है 'इश्क विश्क 2'। इस फिल्म में रोहित सराफ, जिब्रान खान, पश्मीना रोशन और नायला ग्रेवाल नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के बारे में तौरानी ने कहा, "अभी एक गाना शूट करना बाकी है। एक बार यह पूरा हो जाने पर फिल्म 2024 में रिलीज होगी।" निर्माता ने इस दौरान 'मैरी क्रिसमस' के ट्रेलर के जल्द ही रिलीज होने की बात भी कही।

अपडेट

'रेस 4' को लेकर दिया अपडेट 

पिछले साल बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए ही तौरानी ने बताया था कि 'रेस 4' की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। ऐसे में अब उन्होंने कहा, "हमने रेस 4 के लिए स्क्रिप्ट लॉक कर ली है। अब हम कलाकारों और क्रू का चुनाव कर रहे हैं।" मालूम को सैफ अली खान के साथ 'रेस' का पहला भाग 2008 और 2013 में दूसरा भाग आया था। 2018 में 'रेस 3' आई, जिसमें सलमान खान मुख्य भूमिका में थे।

पोल

आपको क्या लगता है 'मैरी क्रिसमस' की रिलीज तारीख में इतनी बार बदलाव होने से इसे फायदा होगा?