Page Loader
कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की फिल्म 'शहजादा' की शूटिंग शुरू, इस दिन होगी रिलीज
कृति सैनन और कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की फिल्म 'शहजादा' की शूटिंग शुरू, इस दिन होगी रिलीज

Oct 13, 2021
04:01 pm

क्या है खबर?

कार्तिक आर्यन और कृति सैनन काफी समय से फिल्म 'शहजादा' को लेकर चर्चा में हैं। यह तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी रीमेक है। खास बात यह है कि इस फिल्म में एक बार फिर कार्तिक और कृति की जोड़ी नजर आने वाली है। खबर है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है। यह फिल्म अगले साल दर्शकों के बीच आएगी। आइए जानते हैं इस बारे में क्या जानकारी मिली है।

घोषणा

फिल्म में दुनिया के सबसे गरीब राजकुमार बने हैं कार्तिक

कार्तिक और कृति दोनों ने ही सोशल मीडिया पर अपनी इस फिल्म का ऐलान कर दिया है। कार्तिक ने अपनी इस फिल्म का पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया और लिखा, 'शहजादा...दुनिया का सबसे गरीब राजकुमार..।' दूसरी तरफ कृति ने इंस्टाग्राम पर फिल्म को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'मैं 'शहजादा' का हिस्सा बन हद से ज्यादा उत्साहित हूं। रोहित धवन के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले साल 4 नवंबर को रिलीज हो रही है।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए फिल्म का पोस्टर

जानकारी

मुंबई में शुरू हुई फिल्म की शूटिंग

मुंबई में 12 अक्टूबर से एक भव्य सेट पर इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इसमें कार्तिक और कृति के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में कार्तिक साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का किरदार निभाएंगे, जो अल्लू ने 'अला वैकुंठपुरमलो' में निभाया था। दूसरी तरफ कृति ने फिल्म में अभिनेत्री पूजा हेगड़े की जगह ली है। जाने-माने संगीत निर्देशक प्रीतम इस फिल्म का म्यूजिक कंपोज करेंगे।

पुरानी फिल्म

फिल्म 'लुका छिपी' में काम कर चुकी है कार्तिक और कृति की जोड़ी

कृति और कार्तिक इससे पहले 2019 में 'लुका छिपी' में साथ काम कर चुके हैं। उन्हें दोबारा साथ देखना बेहद दिलचस्प होगा। दोनों की जुगलबंदी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी, वहीं, उनकी कॉमेडी ने भी दर्शकों को खूब गुदगुदाया था। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा में लिव इन कॉन्सेप्ट को ह्यूमर अंदाज पेश किया गया है। इस फिल्म में कार्तिक-कृति के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और विनय पाठक ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

स्टोरीलाइन

क्या है 'अला वैकुंठपुरमलो' की कहानी?

त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बनी एक्शन ड्रामा फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' ने रिलीज होकर बड़ा धमाका किया था। फिल्म की कहानी अल्लू के किरदार बंटू के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लगातार अपने पिता द्वारा तिरस्कृत होते हुए बड़ा होता है और अपने असली माता पिता की खोज में लगा रहता है। अंत में बंटू को पता चल जाता है कि उसके असली पिता एक बहुत बड़े व्यापारी हैं, जो वैकुंठपुरमलो नाम के एक आलीशान घर में रह रहे होते हैं।

फिल्में

इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं कृति और कार्तिक

कार्तिक फिल्म 'फ्रेडी' में भी नजर आएंगे। वह फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म भी कार्तिक के खाते से जुड़ी है। वह 'धमाका' , 'भूल भुलैया 2' और 'लुका छिपी 2' का भी हिस्सा हैं। कृति को फिल्म बच्चन पांडे में अक्षय कुमार के साथ देखा जाएगा। वह फिल्म 'आदिपुरुष' और फिल्म 'भेड़िया' में नजर आएंगी। कृति फिल्म 'हम दो हमारे दों' और 'गणपत' में भी काम कर रही हैं।