दिवाली के मौके पर रिलीज हो सकती है कार्तिक आर्यन की फिल्म 'धमाका'
कार्तिक आर्यन लंबे समय से फिल्म 'धमाका' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और अब यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। दरअसल, कार्तिक की इस फिल्म की रिलीज को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। यह टेरर मीडिया थ्रिलर फिल्म नवंबर में दिवाली के अवसर पर दर्शकों के बीच दस्तक दे सकती है। हालांकि, रिलीज की तारीख अभी तय नहीं हुई है। आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
3 या 4 नवंबर को रिलीज हो सकती है फिल्म
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से जुड़े सूत्र ने कहा है कि धमाका एक शानदार फिल्म है, इसलिए निर्माता इसे इस साल दिवाली के आसपास रिलीज करने की सोच रहे हैं। हालांकि रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन सूत्र ने कहा कि यह 3 या 4 नवंबर को दर्शकों के बीच आ सकती है। पिछले साल इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। तभी से इसे लेकर दर्शकों के बीच उत्साह बना हुआ है।
कार्तिक ने शेयर किया फिल्म का मूड प्रोमो
कार्तिक ने हाल ही में अपनी इस फिल्म का मूड प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा, 'ट्रेलर अभी बाकी।' इसमें कार्तिक को घर में नजरबंद होने के बारे में टीवी पर प्रसारित होने वाली खबर से जगाया जाता है। फिर स्क्रीन से एक आवाज आने लगती है, जिसमें कार्तिक को निर्देशों का पालन करने और खुद को एक कुर्सी से बांधने के लिए कहा जाता है। वीडियो के अंत में समाचार कक्ष में कार्तिक अपना परिचय देते हैं।
'धमाका' में पत्रकार बने हैं कार्तिक
'धमाका' में कार्तिक, अर्जुन पाठक नाम के एक पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी झलक फिल्म के टीजर और मूड प्रोमो में भी देखने को मिली। राम माधवानी के निर्देशन में बनी 'धमाका' 2014 में आई साउथ कोरियन फिल्म 'द टेरर लाइव' का हिंदी रीमेक है। महज 10 दिन में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इसके लिए कार्तिक ने फीस के तौर पर 20 करोड़ रुपये लिए हैं।
कार्तिक की ये फिल्में भी हैं कतार में
कार्तिक साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'आला वैकुंठापुरामुलू' के रीमेक 'शहजादा' में काम कर रहे हैं। वह साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म और 'लुका छुपी 2' में नजर आएंगे। हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में भी कार्तिक मुख्य भूमिका निभाएंगे। वह एकता कपूर की फिल्म 'फ्रेडी' से जुड़े हैं। कार्तिक निर्देशक अनीस बाज्मी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' में काम कर रहे हैं। अनीस बाज्मी की एक अन्य रोमांटिक फिल्म को लेकर भी कार्तिक सुर्खियों में हैं।