LOADING...
करण जौहर अब नहीं बनाएंगे दीपिका, रणवीर और रणबीर के साथ 'संगम' का रीमेक
संगम का रीमेक नहीं बनाएंगे करण जौहर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@karanjohar)

करण जौहर अब नहीं बनाएंगे दीपिका, रणवीर और रणबीर के साथ 'संगम' का रीमेक

लेखन मेघा
Oct 28, 2023
03:14 pm

क्या है खबर?

करण जौहर अपने चैट शो 'कॉफी विद करण 8' के साथ वापसी कर चुके हैं। पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मेहमान बनकर पहुंचे थे, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। शो के दौरान करण ने दीपिका, रणवीर और रणबीर कपूर के साथ 1964 में आई फिल्म 'संगम' का रीमेक बनाने की बात कही थी, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ा दी। हालांकि, अब कहा जा रहा है कि करण के इस बयान में कोई सच्चाई नहीं है।

बयान

क्या कहा था करण ने?

दरअसल, 'कॉफी विद करण' के रैपिड फायर के दौरान रणवीर से पूछा गया था कि वह दीपिका के साथ किस सितारे संग फिल्म में लव ट्राइऐंगल करना चाहेंगे। ऐसे में रणवीर ने रणबीर का नाम लिया और करण को याद दिलाया कि वह उन तीनों के साथ फिल्म बनाने वाले थे। इस पर करण ने कहा था कि वह आज भी उनके साथ 'संगम' का रीमेक बनाना चाहते हैं, जिस पर रणवीर और दीपिका ने भी हामी भरी थी।

विस्तार

बिना विचार किए करण ने कही बात

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, करण से जुड़े एक करीबी सूत्र ने 'संगम' के रीमेक बनाने की बातों को गलत ठहराया है। सूत्र का कहना है कि रीमेक को लेकर यह बात बिना विचार किए ऐसे ही कह दी गई थी। फिल्म निर्माता और सितारे कई फिल्मों में साथ काम करने की इच्छा जताते हैं। संजय लीला भंसाली ने हाल ही में फिल्म 'इंतकाम' देखी और उसका रीमेक बनाने की बात कह दी, लेकिन ऐसा नहीं होता है।

Advertisement

परेशानी

रीमेक बनाकर खुद को परेशानी में डालेंगे निर्माता 

सूत्र के अनुसार, अगर पुरानी फिल्मों के रीमेक बनेंगे तो निश्चित रूप से निर्माता खुद को परेशानी में पाएंगे। करण भी फिल्म को रणवीर, रणबीर और दीपिका के साथ नहीं बना पाते, जिसमें राज कपूर, राजेंद्र कुमार और वैजयंतीमाला शामिल थे। सूत्र का कहना है कि इस फिल्म के लिए रणबीर और रणवीर भी साथ में काम नहीं करेंगे। मालूम हो कि 1964 की 'संगम' में राजेंद्र का किरदार पहले दिलीप कुमार को मिला था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।

Advertisement

कहानी

क्या थी 'संगम' की कहानी?

राज द्वारा निर्देशित फिल्म 'संगम' 1964 की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। यह विदेश में शूट होने वाली पहली फिल्म थी, जिससे भारतीय सिनेमा को दुनियाभर को पहचान मिली थी। फिल्म की कहानी सुंदर, गोपाल और राधा पर आधारित थी, जो बचपन से दोस्त थे। सुंदर, राधा से प्यार करता है, लेकिन राधा और गोपाल एक-दूसरे को चाहते हैं। हालांकि, सुंदर के प्यार के बारे में पता लगने पर गोपाल पीछे हट जाता है और फिर कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है।

आगामी फिल्में

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं करण

करण की फिल्म 'योद्धा' 8 दिसंबर को रिलीज होगी, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर कैटरीना कैफ की 'मैरी क्रिसमस' से होने वाली है। करण ने आलिया भट्ट के साथ अपनी फिल्म 'जिगरा' का ऐलान किया है, जिसे धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया जा रहा है। इसके अलावा उनकी फिल्म 'किल' भी रिलीज को तैयार है और वह सलमान खान के साथ फिल्म बनाने पर विचार कर रहे हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

करण ने बतौर निर्देशक और निर्माता कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया है तो वह पर्दे पर अपने अभिनय का जलवा भी दिखा चुके हैं। करण ने फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'बॉम्बे वेलवेट' और 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' में अभिनय किया था।

पोल

आप करण जौहर की किस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित हैं? 

Advertisement