करण जौहर की फिल्म 'किल' का जलवा, टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में अपने नाम की ये उपलब्धि
करण जौहर इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की सफलता का आनंद ले रहे हैं। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अभिनीत यह फिल्म दर्शकों को लुभाने में कामयाब रही है। इसी बीच करण निर्माता गुनीत मोंगा के साथ अपनी फिल्म 'किल' को लेकर भी सुर्खियोंं में हैं, जो हाल ही में टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई। फिल्म को सबने पसंद किया और यह मिडनाइट मैडनेस PCA रैंकिंग में पहली रनर-अप फिल्म बनी।
करण ने जताई खुशी
करण ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर 'किल' के TIFF में मिडनाइट मैडनेस PCA रैंकिंग में फर्स्ट रनर-अप बनने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा, 'टीम के लिए एक शानदार जीत! हमारी फिल्म 'किल' को अपनाने और बेशुमार प्यार देने के लिए धन्यवाद। मैं दुनिया को इसे दिखाने का और इंतजार नहीं कर सकता।' प्रीमियर के बाद से ही फिल्म की प्रशंसा हो रही है। ऐसे में अब प्रशंसकों को भी इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।
यहां देखें करण का पोस्ट
न्याजबाइट्स प्लस
लक्ष्य ने 2015 में टीवी शो 'वॉरियर हाई' से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह 'अधूरी कहानी हमारी', 'परदेस में है मेरा दिल' और 'प्यार तूने क्या किया' जैसे सीरियल का हिस्सा रहे हैं। अब वह बॉलीवुड में अपने सफर के लिए तैयार हैं।
फिल्म महोत्सव में कुछ ही दिन पहले दिखाई गई थी फिल्म
करण के धर्मा प्रोडक्शंस और गुनीत मोंगा की सिख्या एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित 'किल' का प्रीमियर कुछ दिनों पहले ही टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में हुआ था। एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने फेस्टिवल में न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि इसे समीक्षाकों ने भी सराहा। निखिल नागेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस एक्शन थ्रिलर में लक्ष्य लालवानी नजर आए हैं, जिन्होंने इससे बॉलीवुड में कदम रखा है। फिल्म में राघव जुयाल और तान्या मानिकतला भी शामिल हैं।
करण की इस फिल्म का भी हो चुका प्रीमियर
'किल' टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचने वाले करण की दूसरी फिल्म है। इससे पहले निर्देशक की फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' का 2006 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हो चुका है। इस फिल्म में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई थी, लेकिन इसकी कहानी को लोगों ने पसंद किया था। यह नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में करण
करण सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'योद्धा' लेकर आने वाले हैं। 'योद्धा' श्रीराम राघवन की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' के साथ 15 दिसंबर को रिलीज होगी। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। इसके अलावा करण के सलमान खान के साथ एक फिल्म लाने की खबरें हैं और 'किल' भी जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मालूम हो कि करण ने 'रॉकी ओर रानी की प्रेम कहानी' के साथ 7 साल बाद निर्देशन में वापसी की है।