
प्यार में हैं कंगना रनौत, बोलीं- अगले पांच साल में शादी और बच्चों की प्लानिंग
क्या है खबर?
कंगना रनौत अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए मशहूर हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ बड़े खुलासे किए। कंगना ने यह भी बताया कि वह इश्क में हैं। यानी कंगना सिंगल नहीं हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही इस बारे में खुलासा करेंगी। कंगना ने बताया कि वह आने वाले पांच साल में शादी करने और मां बनने की प्लानिंग कर रही हैं।
आइए जानते हैं कंगना ने क्या कुछ कहा।
खुलासा
अगले पांच साल में खुद को कहां देखती हैं कंगना?
टाइम्स नाउ समिट 2021 के दौरान कंगना से जब आने वाले सालों में उनकी योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं आने वाले पांच साल में खुद को पत्नी और मां बनते देखना चाहती हूं। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में वह जल्द ही मां बनने के अनुभव से गुजरेंगी।"
कंगना ने इशारा किया कि उनकी जिंदगी में किसी खास की एंट्री हो चुकी है, जिसका पता जल्द ही सबको लगने वाला है।
अनुभव
...जब ठीक से अंग्रेजी नहीं बोल पाती थीं कंगना
कंगना ने बताया, "मैंने वह भारत भी देखा है, जहां मुझे इंग्लिश ना बोलने पर शर्मिंदा किया जाता था और मेरी खूब खिंचाई होती थी। एक मध्यमवर्गीय परिवार से आने के लिए शर्मिंदा किया जाता था। छोटे से गांव से आने के लिए शर्मिंदा किया जाता था।"
उन्होंने कहा, "मैं अभी यह भी वक्त देख रही हूं, जब लोग सीना तानकर बोलते हैं कि भई हमें इंग्लिश नहीं आती है। वक्त बदला है और यह और बदलेगा।"
जवाब
क्या राजनीति में कदम रखेंगी कंगना?
कंगना को लेकर इन दिनों काफी चर्चा है कि वह अपना भविष्य राजनीति की तरफ देख रही हैं। इस पर कंगना ने कहा कि उन्हें अपने पेशे से काफी प्यार है और इसके अलावा कोई और प्लान नहीं है।
कंगना ने बताया, "मुझे अपने पेशे से इसलिए प्यार है कि यहां पैसे हैं, आप अच्छे कपड़े पहन सकते हैं, अफेयर रख सकते हैं और वो सब है, जो आप चाहते हैं।" हालांकि, अफेयर के सवाल से वह बचती दिखीं।
फिल्में
इन फिल्मों में नजर आने वाली हैं कंगना
कंगना फिल्म 'तेजस' का हिस्सा हैं। वह कश्मीर की एक रानी पर फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स-द लीजेंड ऑफ दिद्दा' भी लेकर आ रही हैं।
भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित कंगना की फिल्म 'इमर्जेंसी' भी खूब चर्चा में है।
एक्शन से लबरेज फिल्म 'धाकड़' कंगना के खाते से जुड़ी हैं। रजनीश घई ने उनकी इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। अलौकिक देसाई की फिल्म 'द इनकारनेशन सीता' में भी कंगना अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।