कंगना रनौत ने किया फिल्म 'धाकड़' की नई रिलीज डेट का ऐलान
क्या है खबर?
'धाकड़' अभिनेत्री कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसमें दर्शकों को उनका एक धांसू अवतार देखने को मिलेगा।
अब कंगना ने अपनी इस फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।
इसी के साथ उन्होंने फिल्म में अपने अलग-अलग अवतारों से भी दर्शकों को रूबरू कराया है। दूसरी तरफ फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने भी 'धाकड़' की रिलीज को लेकर जानकारी दी है।
आइए जानते हैं पर्दे पर कब आएगी फिल्म।
घोषणा
8 अप्रैल, 2022 को थिएटर में रिलीज होगी 'धाकड़'
कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया। इसमें उनके चार अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं। इसके साथ कंगना ने लिखा, 'वह भयंकर, ताकतवर और निडर है। एजेंट अग्नि बडे़ पर्दे पर आग लगाने के लिए तैयार है। आपके लिए ला रहे हैं 'धाकड', जो 8 अप्रैल, 2022 को थिएटर में रिलीज होगी।'
तरण आदर्श ने लिखा, 'कंगना की 'धाकड़' की नई रिलीज डेट। यह फिल्म अगले साल 8 अप्रैल को दर्शकों के बीच आएगी।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए कंगना के चार अलग-अलग रूप
KANGANA: 'DHAAKAD' NEW RELEASE DATE... #Dhaakad - starring #KanganaRanaut, #ArjunRampal and #DivyaDutta - to release on 8 April 2022... Directed by Razneesh 'Razy' Ghai... Produced by Deepak Mukut and Sohel Maklai. pic.twitter.com/hqDkDkWcof
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 18, 2021
बयान
कंगना ने कहा- इस तरह की फिल्म आज तक नही बनी
कंगना ने कहा कि 'धाकड़' एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है और इस तरह की फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में आज तक नहीं बनी है। उन्होंने 'धाकड़' को एक क्रांंतिकारी फिल्म भी करार दिया।
कंगना ने कहा कि यह फिल्म सिनेमाघरों में देखे जाने के लिए ही बनी है। उन्होंने यह उम्मीद जताई कि शायद जब यह फिल्म रिलीज हो, तब तक सिनेमाघरों में 50% के बजाय 100% लोगों की क्षमता से फिल्में दिखाए जाने की इजाजत भी मिल जाए।
जानकारी
इस साल 1 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी फिल्म
धाकड़' के निर्देशन की कमान रजनीश घई ने संभाली है, वहीं, सोहेल मकलाई फिल्म के निर्माता हैं। पहले यह फिल्म इस साल 1 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी।
इस फिल्म में दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसमेंं कंगना खतरनाक एक्शन करती नजर आएंगी।
उन्होंने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी थी कि इस फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस पर 25 करोड़ रुपये से भी ज्यादा रकम खर्च की गई है।
फिल्में
कंगना की ये फिल्में भी हैं कतार में
कंगना फिल्म 'तेजस' का हिस्सा हैं। वह कश्मीर की एक रानी पर फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स-द लीजेंड ऑफ दिद्दा' भी लेकर आ रही हैं।
भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित कंगना की फिल्म 'इमर्जेंसी' भी खूब चर्चा में है।
कंगना बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' दर्शकों के बीच पेश करने वाली हैं। इसमें अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम भूमिका में हैं। अलौकिक देसाई की फिल्म 'द इनकारनेशन सीता' में भी कंगना अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।