क्या 'थलाइवी 2' लेकर आने वाली हैं कंगना रनौत?
कंगना रनौत पिछले काफी समय से फिल्म 'थलाइवी' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म रिलीज होने के बाद भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। ये फिल्म उस मोड़ पर खत्म हो जाती है जब जयललिता मुख्यमंत्री बनकर ऑफिस में पहुंचती हैं। जहां फिल्म के दर्शक चाहते हैं कि इस फिल्म का दूसरा भाग भी बनाया जाए, वहीं फिल्म के राइटर रजत अरोड़ा ने भी इस ओर इशारा कर लिया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
राजनीति जयललिता के जीवन का एक अलग अध्याय है- रजत
बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए 'थलाइवी' के राइटर रजत अरोड़ा ने कहा, "हम थलाइवी में जयललिता की एक आम लड़की से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक की कहानी दिखाना चाहते थे। फिल्म के दौरान हमारा पूरा ध्यान केवल इसी सफर पर था।" उन्होंने कहा, "अगर आप 'थलाइवी' का पोस्टर देखें तो उस पर भी यही लिखा हुआ कि सिनेमा से CM तक। जयललिता की जिंदगी में राजनीति एक अलग ही अध्याय है।"
फिल्म के सीक्वल को लेकर कंगना से हो गई है बात
रजत ने कहा, "जयललिता जी ने राजनीति को 20-30 साल दिए हैं। इसे 15 मिनट में नहीं दिखाया जा सकता। हम दिल से उनकी आगे की जिंदगी दिखाना चाहते हैं, जिसके लिए दूसरे पार्ट का इंतजार करना होगा।" उन्होंने कहा, "सीक्वल की कहानी कैसी बनती है, जल्द ही इस पर खुलासा हो सकता है। हमने कंगना से बात की है। कंगना और बाकी निर्माता तैयार हो जाते हैं तो हम जयललिता के आगे का जीवन 'थलाइवी 2' में दिखाएंगे।"
जानिए 'थलाइवी' के बारे में
थलाइवी' में कंगना ने जयललिता का मुख्य किरदार निभाया था। उनके साथ इस फिल्म में अरविंद स्वामी, नासर, भाग्यश्री, मधू और राज अर्जुन जैसे कलाकार भी नजर आए थे। फिल्म दर्शकों को पसंद आई, लेकिन उनकी शिकायत रही कि जयललिता के जीवन में आगे भी बहुत कुछ हुआ, जिसे फिल्म में शामिल नहीं किया गया। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर कंगना की इस फिल्म का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। यह फिल्म 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
कंगना की ये फिल्में हैं कतार में
कंगना फिल्म 'तेजस' का हिस्सा हैं। वह कश्मीर की एक रानी पर फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स-द लीजेंड ऑफ दिद्दा' लेकर आ रही हैं। वह फिल्म 'धाकड़' का हिस्सा हैं। भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित कंगना की फिल्म 'इमर्जेंसी' भी खूब चर्चा में है। कंगना बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' भी दर्शकों के बीच पेश करने वाली है। वह अलौकिक देसाई की फिल्म 'द इनकारनेशन सीता' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।