LOADING...
कंगना ने शेयर किया अपने होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' का फर्स्ट लुक
कंगना रनौत

कंगना ने शेयर किया अपने होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' का फर्स्ट लुक

Nov 08, 2021
02:49 pm

क्या है खबर?

कंगना रनौत यूं तो आने वाले दिनों में कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरती नजर आएंगी, वहीं, वह अपने होम प्रोडक्शन मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली पहली फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' को लेकर भी खूब सुर्खियों में हैं। अब कंगना ने अपनी इस फिल्म का पहला पोस्टर भी प्रशंसकों के साथ साझा कर लिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कंगना ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।

लुक

कंगना ने दिखाई फिल्म की पहली झलक

कंगना ने सोशल मीडिया पर नवाजुद्दीन और अवनीत कौर के फर्स्ट लुक के साथ फिल्म का पहला पोस्टर साझा किया है। कंगना ने पोस्टर शेयर कर लिखा, 'अपनी प्रोडक्शन कंपनी मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही 'टीकू वेड्स शेरू' का फर्स्ट लुक सबसे पहले आपके साथ शेयर कर रही हूं। यह मेरे दिल का टुकड़ा है। उम्मीद है आपको पसंद आएगा। शूटिंग शुरू हो चुकी है। जल्द ही आपसे थिएटर में मिलते हैं।'

पोस्ट

नवाजुद्दीन ने भी शेयर किया फिल्म का पोस्टर

नवाजुद्दीन ने फिल्म से अपना पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'हम जब मिलते हैं तो दिल से मिलते हैं वरना ख्वाबों में भी मुश्किल से मिलते हैं।' टीकू का पोस्टर शेयर कर नवाज ने लिखा, 'चलो तो चांद तक, नहीं तो शाम तक।' 20 साल की अवनीत एक बॉलीवुड एक्ट्रेस, डांसर और मॉडल हैं। उन्होंने 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स' से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी, वहीं फिल्म 'मर्दानी' से अवनीत ने बड़े पर्दे पर कदम रखा था।

ट्विटर पोस्ट

देखिए नवाजुद्दीन का लुक

ट्विटर पोस्ट

देखिए अवनीत कौर का लुक

घोषणा

कंगना ने कब किया था फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' का ऐलान?

इस फिल्म में कंगना ने अपने पसंदीदा कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी को साइन किया। बीती जुलाई को कंगना ने फिल्म का ऐलान करते हुए कहा था, "हमारी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता नवाजुद्दीन फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' की टीम में शामिल हो गए हैं। हम अपने शेर को पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।" फिल्म का निर्देशन साई कबीर कर रहे हैं, जो इससे पहले फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' में कंगना के साथ काम कर चुके हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

फिल्में

कंगना की ये फिल्में हैं कतार में

कंगना फिल्म 'तेजस' का हिस्सा हैं। वह कश्मीर की एक रानी पर फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्‍स-द लीजेंड ऑफ दिद्दा' भी लेकर आ रही हैं। भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित कंगना की फिल्म 'इमर्जेंसी' भी खूब चर्चा में है। एक्शन से लबरेज फिल्म 'धाकड़' कंगना के खाते से जुड़ी हैं। रजनीश घई ने उनकी इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। अलौकिक देसाई की फिल्म 'द इनकारनेशन सीता' में भी कंगना अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।