Page Loader
'धाकड' के साथ तय समय पर दर्शकों के बीच आएंगी कंगना, नहीं बदलेगी रिलीज डेट
कब रिलीज होगी कंगना की फिल्म ‘धाकड़’?

'धाकड' के साथ तय समय पर दर्शकों के बीच आएंगी कंगना, नहीं बदलेगी रिलीज डेट

Jun 30, 2021
08:45 pm

क्या है खबर?

पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा जोरों पर थी कि कंगना रनौत की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'धाकड़' तय समय पर रिलीज नहीं होगी। कोरोना महामारी की वजह से ट्रेड पंडित अंदाजा लगा रहे थे कि 'धाकड़' इस साल के अंत में दर्शकों के बीच नहीं आएगी। उनका मानना था कई बड़ी फिल्में इस समय रिलीज हो रही हैं, ऐसे में कंगना अपनी फिल्म जोखिम में नहीं डालेंगी, लेकिन ऐसा असल में है नही। आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।

रिपोर्ट

सबसे भिड़ने के लिए तैयार हैं कंगना

इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने बॉलीवुड लाइफ से कहा है कि कंगना रनौत 'धाकड़' की रिलीज डेट में बदलाव करने के मूड में नहीं हैं। वह फिल्म की शूटिंग शुरू करने को तैयार हैं, जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। कंगना को फिल्म की कहानी पर पूरा भरोसा है और वह इसे तयशुदा तारीख पर ही रिलीज करेंगी। अगर कोई बड़ी फिल्म 'धाकड' के साथ रिलीज होती है, फिर भी वह इसकी रिलीज डेट में बदलाव नहीं करेंगी।

आगाज

18 जनवरी को सिनेमाघरों में धाकड़ एंट्री लेंगी कंगना

कंगना ने इस साल 18 जनवरी को फिल्म 'धाकड़' का नया पोस्टर रिलीज कर यह ऐलान किया था कि उनकी यह फिल्म 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के पोस्टर में कंगना के हाथों में तलवार और बैकग्राउंड में लहूलुहान लाशों के ढेर नजर आ रहे थे। इसके साथ कंगना ने लिखा था, 'वो बेखौफ और खतरनाक है। वो एजेंट अग्नि है। भारत की पहली नायिका प्रधान एक्शन थ्रिलर फिल्म 'धाकड़' 1 अक्टूबर, 2021 को सिनेमाघरों में आएगी।'

ऐलान

कंगना ने 2019 में की थी फिल्म की घोषणा

'धाकड़' को रजनीश राजी घई निर्देशित कर रहे हैं, वहीं, सोहेल मकलाई फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। कंगना ने 2019 में इस फिल्म की घोषणा की थी। इस फिल्म में दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसमेंं कंगना खतरनाक एक्शन करती नजर आएंगी। उन्होंने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी थी कि इस फिलम के एक एक्शन सीक्वेंस पर 25 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम खर्च की गई है।

फिल्में

इन फिल्मों में भी नजर आएंगी कंगना

कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज अभिनेत्री जयललिता के जीवन पर बनी फिल्म 'थलाइवी' में नजर आएंगी। कंगना फिल्म 'तेजस' का हिस्सा हैं, जिसमें वह एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाने वाली हैं। कंगना कश्मीर की एक रानी पर फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स-द लीजेंड ऑफ दिद्दा' लेकर आ रही हैं। भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित कंगना की फिल्म 'इमर्जेंसी' भी लोगों के बीच चर्चा में है। इस फिल्म की निर्देशक और प्रोड्यूसर भी कंगना ही हैं।