काजोल की 'द ट्रायल' का ट्रेलर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल को पिछली बार 'सलाम वेंकी' में देखा गया था। यह फिल्म ZEE5 पर उपलब्ध है। अब काजोल OTT की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। उन्होंने शनिवार को अपनी पहली वेब सीरीज 'द ट्रायल: प्यार कानून धोखा ' का ऐलान किया था। सोमवार को निर्माताओं ने 'द ट्रायल' का शानदार ट्रेलर जारी कर दिया है। इसमें वह तेजतर्रार वकील, मां और पत्नी नयनिका सेनगुप्ता की भूमिका निभाती हुई नजर आने वाली हैं।
14 जुलाई को रिलीज होगी वेब सीरीज
काजोल की 'द ट्रायल' डिज्नी+ हॉटस्टार पर आएगी। निर्माताओं ने इसकी रिलीज तारीख से भी पर्दा उठा दिया है। यह सीरीज 14 जुलाई को रिलीज होगी। काजोल ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'द ट्रायल' का ट्रेलर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ट्रायल सिर्फ कोर्ट रूम में नहीं, जिंदगी में भी होते हैं। नोयोनिका सेन गुप्ता का सामना देखें। उसके जीवन की सबसे कठिन परीक्षा।' 'द ट्रायल' अमेरिकी टीवी वेब सीरीज 'द गुड वाइफ' का हिंदी रीमेक है।