
OTT पर डेब्यू करेंगी काजोल, नई वेब सीरीज ' द ट्रायल' का किया ऐलान
क्या है खबर?
शुक्रवार को काजोल ने सोशल मीडिया से दूरी बनाने की घोषणा करके सबको चौंका दिया था।
काजोल ने एक पोस्ट में लिखा, 'जिंदगी के सबसे मुश्किल ट्रायल का सामना कर रही हूं।' इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि वह सोशल मीडिया छोड़ रही हैं।
उनके इस कदम से कुछ लोग चिंतित थे तो वहीं कुछ का कहना था कि यह आने वाले किसी शो का प्रमोशन हो सकता है। अब उन लोगों की बात सच साबित हुई है।
मोशन पोस्टर
साझा किया मोशन पोस्टर
इस पोस्ट के कुछ घंटों बाद काजोल ने अपनी नई वेब सीरीज का ऐलान किया।
दरअसल काजोल डिज्नी+ हॉटस्टार की वेब सीरीज 'द ट्रायल' से डेब्यू करने जा रही हैं। उन्होंने इसका मोशन पोस्टर साझा किया है।
पोस्टर में वह एक वकील की भूमिका में नजर आ रही हैं। इसके नाम के साथ ही मोशन पोस्टर में लिखा है, 'ट्रायल, प्यार, धोखा, कानून'।
इससे साफ है कि यह सस्पेंस से भरी एक कोर्टरूम ड्रामा सीरीज है।
ट्विटर पोस्ट
'द ट्रायल' का ऐलान
The tougher the trial, the harder you come back! Catch the trailer for my courtroom drama #HotstarSpecials #TheTrial - Pyaar Kanoon Dhokha on June 12th. Coming soon only on @DisneyPlusHS@Jisshusengupta @AlyyKhan06 @ChadhaSheeba @KubbraSait @aseemjh @banijayasia @deepak30000… pic.twitter.com/nNMEJP4zDz
— Kajol (@itsKajolD) June 9, 2023
वेब सीरीज
ऐसी होगी 'द ट्रायल'
काजोल की 'द ट्रायल' डिज्नी+ हॉटस्टार पर आएगी। 12 जून को इसका ट्रेलर जारी किया जाएगा।
'द ट्रायल' अमेरिकी टीवी वेब सीरीज 'द गुड वाइफ' का हिंदी रीमेक है। इसमें काजोल एक मजबूत किरदार निभाएंगी। वह एक पत्नी और मां की भूमिका में होंगी। पति के जेल जाने के बाद अपने परिवार के खातिर उसे कोर्टरूम में आना पड़ता है।
इसकी कहानी एक परिवार पर क्रेंद्रित है, जो कई अपराध और राजनीति के दलदल में घिर जाता है।
प्रतिक्रिया
काजोल पर भड़के सोशल मीडिया यूजर
काजोल के सोशल मीडिया छोड़ने के ऐलान से जहां कुछ लोग कयास लगा रहे थे कि यह प्रमोशन का एक जरिया हो सकता है, वहीं कई लोग उनको लेकर चिंतित थे।
अब उनके इस कदम पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। उनके प्रशंसकों ने राहत की सांस ली कि उनकी जिंदगी में सबकुछ ठीक है। वहीं कई लोग इससे भड़क गए। उनका कहना है कि यह प्रमोशन का एक निम्न तरीका है। ऐसा नहीं करना चाहिए।
अन्य अभिनेत्रियां
ये अभिनेत्रियां भी OTT पर रख चुकी हैं कदम
90 के दशक की कई अभिनेत्रियां वेब सीरीज में अपनी नई शुरुआत कर चुकी हैं।
सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज 'आर्या' के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू किया था। रवीना टंडन ने 'अरण्यक' से OTT पर कदम रखा था। 'द फेम गेम' के जरिए माधुरी दीक्षित ने अपना OTT डेब्यू किया है।
करिश्मा कपूर ने भी 2020 में ऑल्ट बालाजी और ZEE5 की सीरीज 'मेंटलहुड' के साथ अभिनय में अपनी वापसी की थी। यह OTT पर उनका डेब्यू प्रोजेक्ट था।