Page Loader
काजोल की फिल्म 'महाराग्नि' का टीजर जारी, जबरदस्त एक्शन करती दिखीं अभिनेत्री 
काजोल की फिल्म 'महाराग्नि' का टीजर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kajol)

काजोल की फिल्म 'महाराग्नि' का टीजर जारी, जबरदस्त एक्शन करती दिखीं अभिनेत्री 

May 28, 2024
02:22 pm

क्या है खबर?

काजोल को आखिरी बार वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरी 2' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। अब काजोल फिल्म 'महाराग्नि: क्वीन ऑफ क्वींस' में नजर आएंगी, जिसके निर्देशन की कमान चरण तेज उप्पलपति ने संभाली है। वह साउथ के मशहूर निर्माता हैं और इसके जरिए निर्देशन जगत में कदम रख रहे हैं। 'महाराग्नि' में काजोल एक बार फिर अभिनेता-कोरियोग्राफर प्रभु देवा के साथ दिखाई देंगी। अब निर्माताओं में इस फिल्म का टीजर जारी कर दिया है।

महाराग्नि

27 साल बाद फिर साथ नजर आएंगे काजोल और प्रभु 

टीजर में काजोल जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं। यह पहला मौका है, जब अभिनेत्री करियर में पहली बार धुआंधार एक्शन करने वाली हैं। इस फिल्म में काजोल-प्रभु फिल्म 'मिनसारा कनावु' के 27 साल बाद फिर एक साथ नजर आएंगे। नसीरुद्दीन शाह, संयुक्ता, आदित्य सील, छाया कदम और प्रमोद पाठक जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। यह एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट