
रोनित रॉय ने क्यों खोली सिक्योरिटी एजेंसी? बोले- पेट पालना था, बर्बाद हो गया था मैं
क्या है खबर?
अभिनेता रोनित रॉय मनोरंजन की दुनिया का वो नाम हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और हुनर के दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है।
रोनित अभिनेता होने के साथ-साथ एक सिक्योरिटी कंपनी के भी मालिक हैं। वह कई सितारों की सुरक्षा का जिम्मा ले चुके हैं।
आज भले ही रोनित के पास सब कुछ हो, लेकिन एक समय था, जब उन्होंने खुद को बर्बाद कर लिया था।
हाल ही में अपने उस बुरे दौर पर रोनित ने खुलकर बात की।
खुलासा
रोनित ने अपना पेट पालने के लिए खोली सिक्योरिटी एजेंसी
एक पॉडकास्ट में रोनित ने बताया कि उन्होंने मजबूरी में सिक्योरिटी एजेंसी खोली। उन्होंने कहा, "मैं एक ईमानदार आदमी हूं। मैं बस ये कहूंगा कि यह भूख और गरीबी का नतीजा था। असल में मैंने अपने जीवन में जो भी महान या बड़े कदम उठाए हैं, वो सब हताशा, निराशा और गरीबी से ही एक समय ऐसा भी था, जब मेरी पहली फिल्म 'सिल्वर जुबली' सफल रही, लेकिन मुझे इसके बाद भी कोई काम नहीं मिला। मैं नहीं जानता क्यों।"
मजबूरी
पैसे नहीं थे तो मुझे खराब फिल्में साइन करनी पड़ी- रोनित
अभिनेता आगे कहते हैं, "मैं निराश हो गया। आज के समय में 'सिल्वर जुबली' 100 से 150 करोड़ रुपये की फिल्म देने के बराबर है। फिर भी मुझे कोई काम नहीं मिला। मैं बहुत डर गया। मुझे किराया देना था, खुद का पेट भरना था। बिना पैसे के आप क्या करेंगे? लिहाजा मैंने खराब फिल्में साइन कीं, जो फ्लॉप हो गईं। मैं फिर से शुरुआती स्थिति में आ गया। मैं खाली था। मेरे पास कोई काम नहीं था।"
आपबीती
"खाना मिले न मिले, शराब जरूर चाहिए थी"
बातचीत में रोनित आगे कहते हैं, "इस निराशा के चलते मैंने शराब पीना शुरू कर दिया था और खुद को गड्ढे में डाल दिया था। उसके बाद सब कुछ बिगड़ गया। मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई। भले ही मेरे पास अपने लिए खाना खरीदने तक के पैसे नहीं होते थे, लेकिन शराब की कभी कमी नहीं होती थी। किसी तरह शराब मुझे मिल ही जाती थी। मुझे नहीं पता कि ये कहां से आती थी।"
वजह
रोनित ने क्यों किया था टीवी का रुख?
रोनित बोले, "मेरी हालत देखकर एक दोस्त ने मुझे सुरक्षा कंपनी शुरू करने की सलाह दी। उसने कहा कि तुझे फिल्म नहीं मिल रही है, लेकिन तेरा नाम और चेहरा अब भी लोकप्रिय है। फिर उसके कहने पर मैंने सिक्योरिटी कंपनी में प्रशिक्षण लिया और खुद की कंपनी शुरू कर दी। बॉलीवुड में काम नहीं मिला तो मुझे मजबूरन टीवी जगत का रुख करना पड़ा था। ये पसंद नहीं, मेरी मजबूरी थी।"