
फिल्म 'मां' से काजोल की नई झलक आई सामने, जानिए कब आएगा ट्रेलर
क्या है खबर?
अभिनेत्री काजोल जल्द ही फिल्म 'मां' में नजर आएंगी, जिसके निर्देशन की कमान विशाल पुरिया ने संभाली है। उन्हें नुसरत भरुचा की फिल्म 'छोरी' के लिए जाना जाता है। इस फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अब 'मां' से काजोल की नई झलक सामने आ गई है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है। वह राक्षस से भिड़ती दिख रही हैं।
आइए जानें काजोल की यह फिल्म कब रिलीज होने वाली है।
मां
29 मई को रिलीज होगी ट्रेलर
'मां' 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, वहीं इस फिल्म का ट्रेलर 29 मई को रिलीज किया जाएगा।
निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'जब एक मां टूट जाती है तो एक देवी का जन्म होता है। 'मां' का ट्रेलर कल रिलीज होगा।'
काजोल के साथ इस फिल्म में बाल कलाकार खीरिन शर्मा नजर आएंगी, वहीं रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता भी इसका हिस्सा हैं।
अजय देवगन इस फिल्म के निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
When a Mother breaks…a Goddess is born. Maa trailer out tomorrow. #MaaTheFilm@itsKajolD #JioStudios @ADFFilms @tseries @ajaydevgn #JyotiDeshpande @KumarMangat @FuriaVishal @saiwynq @danishdevgn pic.twitter.com/TuUfYknSWC
— Jio Studios (@jiostudios) May 28, 2025