मशहूर अभिनेत्री और निर्देशक रेवती की फिल्म 'द लास्ट हुर्रे' में मुख्य भूमिका निभाएंगी काजोल
काजोल ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। आखिरी बार उन्हें फिल्म 'त्रिभंगा' में देखा गया था, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और हमेशा की तरह इस फिल्म में भी काजोल के अभिनय को सराहा गया था। अब काजोल जल्द ही एक नई फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए वह साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री और निर्देशक रेवती के साथ काम करने जा रही हैं। आइए पूरी खबर जानते हैं।
एक सच्ची कहानी पर आधारित है फिल्म
रेवती और काजोल दोनों ही भारतीय फिल्म उद्योग में अपने काम से मशहूर हैं और अब ये दो असाधारण प्रतिभाएं फिल्म 'द लास्ट हुर्रे' के लिए साथ आ रही हैं, जो एक बेहद प्रेरणादाई कहानी है। फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है। कहानी सुजाता नाम की एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का मुस्कराते हुए सामना किया। फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होगी।
काजोल थीं फिल्म के लिए पहली पसंद
काजोल संग काम करने को लेकर रेवती कहती हैं, "द लास्ट हुर्रे में सुजाता की यात्रा मेरे दिल के बेहद करीब है। जब इस फिल्म पर निर्माताओं से चर्चा हो रही थी तो काजोल पहली एक्ट्रेस थीं, जो हमारे दिमाग में आईं।" उन्होंने कहा, "काजोल की आंखें और उनकी खूबसूरत मुस्कान आपको विश्वास दिलाएगी कि कुछ भी संभव है और ठीक इसी तरह सुजाता है। मैं काजोल के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह दिलकश कहानी है।"
काजोल ने फिल्म से जुड़कर जताई खुशी
काजोल ने इस पर बात करते हुए कहा, "जब मैंने फिल्म 'द लास्ट हुर्रे' की कहानी सुनी तो मैंने सुजाता से एक जुड़ाव महसूस किया। उनकी यात्रा सचमुच अविश्वसनीय रूप से प्रेरणादायक रही है। यह एक बेहद सुंदर यात्रा है और एक ऐसी कहानी है, जो दर्शकों तक पहुंचनी चाहिए।" उन्होंने कहा, "रेवती फिल्म की निर्देशक हैं। ऐसे में उनकी छत्रछाया में सुजाता की शानदार कहानी आपके बीच पेश करने के लिए मैं बेहद उत्साहित और खुश हूं।"
क्या बोले फिल्म के निर्माता?
इस फिल्म को सूरज सिंह और श्रद्धा अग्रवाल मिलकर बना रही हैं। काजोल और रेवती के साथ आने पर उन्होंने कहा, "द लास्ट हुर्रे के लिए रेवती और काजोल से बेहतर कोई हो ही नहीं सकता था। रेवती का बेहतरीन निर्देशन और काजोल की उम्दा अदाकारी के साथ यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छूने वाली है।" ब्लाइव प्रोडक्शंस और टेक 23 स्टूडियो प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म की कहानी समीर अरोड़ा ने लिखी है।
दक्षिण भारतीय सिनेमा में बेहद लोकप्रिय हैं रेवती
रेवती का असली नाम आशा केलुन्नी नायर हैं। वह एक दक्षिण भारतीय अभिनेत्री और निर्देशक हैं, जिन्हें खासकर तमिल और मलयालम फिल्मों में अपने अभिनय के लिए पहचान मिली है। उन्हें कई सम्मान मिले हैं, विशेष रूप से तीन अलग-अलग श्रेणियों में तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, साथ ही साथ नौ फिल्मफेयर पुरस्कार। रेवती 1980 और 1990 के दशक की एकमात्र दक्षिण भारतीय अभिनेत्री रही हैं, जिन्होंने लगातार तीन बार तमिल, तेलुगु और मलयालम में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता।