फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2020 की लिस्ट आई सामने, 'पाताल लोक' और 'फैमिली मैन' ने किया कमाल
क्या है खबर?
फिल्मफेयर ने शनिवार रात को आयोजित किए अपने एक समारोह में डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए दर्शकों का दिल जीतने वाले कलाकारों, फिल्मों और वेब सीरीज के विजेताओं का ऐलान कर दिया है।
यह पहला मौका है जब फिल्मफेयर ने डिजिटल अवॉर्ड्स की घोषणा की है।
इस दौरान सबसे ज्यादा मनोज बाजपेयी की 'द फैमिली मैन' का दबदबा देखने को मिला। वहीं, जयदीप अहलावत की 'पाताल लोक' भी किसी से पीछे नहीं रही।
बेस्ट एक्टर्स
सुष्मिता सेन और जयदीप अहलावत बेस्ट एक्ट्रेस और एक्टर
फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2020 में 'द फैमिली मैन' को अलग-अलग कैटेगरी में पांच अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया।
वहीं, 'पाताल लोक' ने भी पांच अवॉर्ड्स अपने नाम किए, जबकि जितेंद्र कुमार के अभिनय से सजी वेब सीरीज 'पंचायत' को चार अवॉर्ड्स मिले हैं।
यहां सुष्मिता सेन को उनकी डेब्यू वेब सीरीज 'आर्या' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया।
इनके अलावा जयदीप अहलावत को 'पाताल लोक' के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
अन्य कलाकार
इन सितारों ने भी जीते अवॉर्ड्स
कलाकारों की बात करें तो कॉमेडी सीरीज 'पंचायत' में बेस्ट एक्टर के लिए जितेंद्र कुमार, कॉमेडी सीरीज 'लिटिल थिंग्स सीजन 3' फीमेल कैटेगरी में मिथिला पारकर, बेस्ट कॉमेडी सीरीज (क्रिटिक्स) में इसी सीरीज के ध्रुव सहगल और बेस्ट एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज (क्रिटिक्ट) में 'पुष्पावली सीजन 2' की सुमुखी सुरेशल को अवॉर्ड मिला।
वहीं, बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज (क्रिटिक्स) में 'द फैमिली मैन' के लिए मनोज बाजपेयी, बेस्ट ड्रामा (क्रिटिक्स) फीमेल में इसी सीरीज की प्रियामणि को सम्मानित किया गया।
सपोर्टिंग कलाकार
इन सितारों को मिले सपोर्टिंग अवॉर्ड्स
सपोर्टिग रोल मेल कैटेगरी में 'ब्रीद: इन्टू द शैडॉ' के लिए अमित साध, सपोर्टिंग रोल ड्रामा सीरीज फीमेल कैटेगरी में 'स्पेशल OPS' के लिए में अभिनेत्री दिव्या दत्ता को भी सम्मानित किया गया है।
कॉमिक रोल की बात करें तो बेस्ट सपोर्टिंग कॉमेडी रोल मेल कैटेगरी में 'पंचायत' के लिए अभिनेता रघुबीर यादव और इसी सीरीज में फीमेल सपोर्टिंग कॉमेडी कैटेगरी में दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता को भी अवॉर्ड दिया गया।
अन्य लिस्ट
इन फिल्मों और डायरेक्टर्स को मिले अवॉर्ड्स
'पाताल लोक' को बेस्ट सीरीज, 'द फैमिली मैन' को बेस्ट सीरीज (क्रिटिक्स), बेस्ट कॉमेडी सीरीज के लिए 'पंचायत', बेस्ट फिल्म (वेब ऑरिजिनल) के लिए 'रात अकेली है', बेस्ट नॉन-फिक्शन ऑरिजिनल सीरीज के लिए 'टाइम्स ऑफ म्यूजिक' को सम्मानित किया गया।
'पाताल लोक' के बेस्ट डायरेक्शन सीरीज के लिए डायरेक्टर अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय, 'द फैमिली मैन' के लिए बेस्ट डायरेक्टर (क्रिटिक्स) के लिए कृणा डीके और राज निदिमोरु को नवाजा गया।
सितारे
इन सितारों ने की समारोह में शिरकत
यह अवॉर्ड्स 1 अगस्त, 2019 से 31 जुलाई, 2020 तक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज और फिल्मों को दिए गए हैं।
मुंबई में आयोजित किए गए इस शानदार अवॉर्ड समारोह में कई छोटे और बड़े पर्दे की हस्तियों ने शिरकत की।
इस दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज बाजपेयी, जयदीप अहलावत, मौनी रॉय, जेनिफर विंगेट, राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी, अमृता खानविलकर, टिस्का चोपड़ा और दिव्या दत्ता जैसे सितारे भी मौजूद रहे।