'त्रिभंगा' के साथ डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं काजोल, जनवरी में होगी रिलीज
कोरोना काल में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने दर्शकों के बीच खास जगह बनाई है। ऐसे में फिल्मी सितारे भी इसके जरिए दर्शकों के सामने पेश होने का मौका नहीं छोड़ना चाहते। कई बॉलीवुड हस्तियां डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रख चुकी हैं। अब काजोल का नाम भी इस लिस्ट में शुमार हो गया है। दरअसल, काजोल आगामी फिल्म 'त्रिभंगा' के जरिए डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि फिल्म कौनसे प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
लाइव इंस्टाग्राम पर काजोल ने खुद दी फिल्म की जानकारी
काजोल ने हाल ही में खुद एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान अपनी इस फिल्म पर बात की। उन्होंने बताया कि फिल्म के जनवरी में रिलीज होने की उम्मीद है। काजोल ने अपने इंस्टाग्राम लाइव में सबसे पहले 11 मिलियन फॉलोअर्स के लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने आगे कहा, "मेरी अगली फिल्म 'त्रिभंगा' अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली है। यह तीन महिलाओं के बारे में शानदार कहानी है। मुझे इसकी शूटिंग करने में बहुत मजा आया।"
तीन जरनेशन की महिलाओं की कहानी है 'त्रिभंगा'
वैसे, काजोल की कई फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं, लेकिन यह पहली बार है जब उनकी कोई फिल्म सीधा ऑनलाइन रिलीज होगी। फिल्म में तीन अलग-अलग जनरेशन्स की महिलाओं की कहानी दिखाई जाएगी। इसमें काजोल के अलावा मिथिला पारकर और शबाना आजमी भी मुख्य किरदार में दिखेंगी। काजोल की इस फिल्म का निर्देशन अभिनेत्री रेणुका शहाणे कर रही हैं, जबकि काजल के पति अजय देवगन भी बतौर निर्माता इसके साथ जुड़े हैं।
जल्द ही नई फिल्म साइन कर सकती हैं काजोल
काजोल ने रेणुका को एक बेहतरीन डायरेक्टर बताया। उन्होंने अपनी अगली फिल्मों पर बात करते हुए बताया, "मैंने इस समय और किसी फिल्म के लिए साइन नहीं किया है, लेकिन मैं कई स्क्रिप्ट्स सुन रही हूं। हो सकता है फरवरी तक कुछ साइन करूं।"
इन फिल्मों में नजर आई थीं काजोल
काजोल के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछली बार उन्हें इसी साल रिलीज हुई ओम राउत की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में देखा गया था। इस फिल्म में अजय देवगन और सैफ अली खान मुख्य किरदारों में दिखे थे। इसके बाद अभिनेत्री एक शॉर्ट फिल्म 'देवी' में भी दिखी थीं। वहीं, अब काजोल की 'त्रिभंगा' की बात करें तो इसे 2021, जनवरी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाने वाला है।