काजोल की नई फिल्म 'मां' का ऐलान, रिलीज तारीख से भी उठ गया पर्दा
क्या है खबर?
पिछली बार काजोल फिल्म 'दो पत्ती' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
अब काजोल ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'मां' है। इस फिल्म में बाल कलाकार खीरिन शर्मा भी नजर आएंगी।
'मां' का पहला पोस्टर सामने आ गया है, जिसमें काजोल और खीरिन की झलक दिख रही है।
इसके साथ फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है।
मां
कब रिलीज होगी फिल्म?
'मां' 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। काजोल ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'दस्तक शैतान ने दी और अब जवाब मां देगी। नर्क यहीं है... देवी भी यहीं है! लड़ाई शुरू होगी 27 जून 2025 से, आपके नजदीकी सिनेमाघरों में।'
'मां' के निर्देशन की कमान विशाल पुरिया ने संभाली है। उन्हें नुसरत भरुचा की फिल्म 'छोरी' के लिए जाना जाता है।
फिल्म का निर्माण कोजाल के पति और अभिनेता अजय देवगन कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
दस्तक शैतान ने दी और अब जवाब माँ देगी |
— Kajol (@itsKajolD) March 10, 2025
Hell is here… so is the Goddess!
Battle begins on 27th June 2025, in cinemas near you. #Maa #Maa27June@RonitBoseRoy #IndraneilSengupta #KherinSharma @jiostudios @ADFFilms @ajaydevgn #JyotiDeshpande @KumarMangat @FuriaVishal @danishdevgn pic.twitter.com/UtXFIHh52w