काजोल की 'द ट्रायल' का नया प्रोमो वीडियो जारी, जानिए कब और कहां रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज 'द ट्रायल: प्यार कानून धोखा ' को लेकर खबरों में हैं।
यह सीरीज इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि 'द ट्रायल' के जरिए काजोल OTT की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।
अब शुक्रवार (23 जून) को निर्माताओं ने 'द ट्रायल' का नया वीडियो साझा किया है, जिसमें काजोल का किरदार यानी नयनिका सेनगुप्ता अपनी वापसी पर बात करती नजर आ रही है।
काजोल
14 जुलाई को रिलीज होगी वेब सीरीज
काजोल ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर नया प्रोमो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'वह अपनी वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है। उसे बस आपके समर्थन की जरूरत है। यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो नियुक्ति कर रहा है तो कृपया उन्हें टैग करें या उनके साथ वीडियो साझा करें।'
काजोल की 'द ट्रायल' 14 जुलाई को डिज्नी+ हॉटस्टार पर आएगी।
यह सीरीज अमेरिकी टीवी वेब सीरीज 'द गुड वाइफ' का हिंदी रीमेक है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
She is all set for her comeback, all she needs is your support. If you know anybody who's hiring, please tag them or share the video with them!
— Kajol (@itsKajolD) June 23, 2023
Watch #HotstarSpecials #TheTrial - Pyaar Kaanoon Dhokha, streaming from 14th July only on @DisneyPlusHS
#TheTrialOnHotstar pic.twitter.com/vgz1oUR0jR