शाहरुख की 'डंकी' से 'स्त्री 2' तक, जियो स्टूडियो ने किया 100 नई कहानियों का ऐलान
क्या है खबर?
जियो स्टूडियो दर्शकों को मनोरंजन का तगड़ा डोज देने वाला है। इसने बीती रात 100 फिल्मों और सीरीज का ऐलान कर बड़ा धमाका किया।
सबसे ज्यादा ध्यान शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' ने खींचा। सिनेमाघरों में आने से पहले ही ये जानकारी मिल चुकी है कि यह किस OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी।
जियो स्टूडियो दर्शकों के लिए रोमांस, एक्शन, कॉमेडी, रोमांच और ड्रामा से लबरेज दिलचस्प कहानियां लेकर आ रहा है। कई बड़े सितारे OTT पर नजर आने वाले हैं।
खुशी
सातवें आसमान पर शाहरुख के प्रशंसक
जियो स्टूडियो ने अचानक से एक बड़ा धमाका कर बताया कि 'डंकी' जियो सिनेमा पर आएगी। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो या डिज्नी+हॉटस्टार जैसे लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म को पीछे छोड़ते हुए जियो स्टूडियो ने शाहरुख के फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है।
फिल्म को लेकर आए इस अपडेट के बाद शाहरुख के प्रशंसक इसे लेकर उतावले हो गए हैं।
जियो स्टूडियो ने हिंदी, मराठी, बंगाली, गुजराती और भोजपुरी समेत कई दूसरी भाषाओं की फिल्में और ओरिजिनल सीरीज की घोषणा की है।
मनोरंजन
कई बड़े सितारे और निर्माता-निर्देशक आए साथ
जियो स्टूडियो का पोस्ट फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने भी अपने टि्वटर अकाउंट पर साझा किया है। वीडियो में कई फिल्मों और सीरीज के शॉट्स और डायलॉग सुनने को मिल रहे हैं।
इससे साफ हो गया है कि शाहरुख से लेकर अमिताभ बच्चन तक और श्रद्धा कपूर से लेकर तापसी पन्नू तक कई बड़े सितारे और निर्माता-निर्देशक दर्शकों का मनोरंजन करने को कमर कस चुके हैं।
एक्शन, रोमांस, फैमिली ड्रामा और थ्रिलर जैसी तमाम कहानियों देखने को मिलने वाली हैं।
शाहिद की फिल्म
'ब्लडी डैडी'
बीते दिन शाहिद कपूर की फिल्म 'ब्लडी डैडी' की पहली झलक सामने आई थी, जिसके बाद जियो स्टूडियो ने अपने हालिया इवेंट 'इनफिनिट टूगेदर' में इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा हटा दिया।
यह 9 जून, 2023 को जियो सिनेमा पर आ रही है।
इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। फिल्म में शाहिद जबरदस्त एक्शन और डांस करते दिखेंगे।
'ब्लडी डैडी' में रोनित रॉय, संजय कपूर और राजीव खंडेलवाल जैसे कलाकारों ने भी काम किया है।
वरुण की फिल्म
'भेड़िया 2'
जियो स्टूडियो के इवेंट में दर्शकों को 'भेड़िया 2' का तोहफा भी मिला। वीडियो में वरुण धवन और कृति सैनन की झलक देख प्रशंसक बेहद उत्साहित हो गए हैं।
इस फिल्म में दोनों के ही काम को बेहद सराहा गया था। ऐसे में फिल्म के अगले भाग के ऐलान का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से था।
दिनेश विजन के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में आएगी और उसके बाद यह जियो सिनेमा का रुख करेगी।
राजकुमार की फिल्म
'स्त्री 2'
'स्त्री 2' से जुड़ीं अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी थीं, वहीं दर्शक भी फिल्म को लेकर अपनी तरफ से अटकलें लगा रहे थे।
अब आखिरकार इस फिल्म का ऐलान भी हो गया है। यह भी दिनेश के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसे लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है।
'स्त्री 2' में एक बार फिर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। अमर कौशिक फिल्म का निर्देशन करेंगे।
यह 31 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में आएगी।
ऐलान
ये फिल्में भी देंगी जियो सिनेमा पर दस्तक
जियो स्टूडियो ने जिन फिल्मों का ऐलान किया है, वीडयो में उनके नाम देखे जा सकते हैं।
इसमें आर माधवन के साथ 'हिसाब बराबर', विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके', विक्रांत मैसी और मौनी रॉय की फिल्म 'ब्लैकआउट', साउथ स्टार विजय सेतुपति की फिल्म 'मुंबईकर', परेश रावल की फिल्द 'द स्टोरी टेलर', यामी गौतम और प्रतीक गांधी की फिल्म 'धूम धाम' और तापसी पन्नू और अरविंद स्वामी की फिल्म 'एंपायर' शामिल हैं।
जानकारी
वेब सीरीज
जियो स्टूडियो ने अपनी ओरिजनल सीरीज 'लाल बत्ती' का ऐलान भी किया, जिसके जरिए नाना पाटेकर OTT पर कदम रखेंगे। इस कड़ी में 'यूनियन: द मेकिंग ऑफ इंडिया', 'इंस्पेक्टर अविनाश', 'रफू चक्कर', 'बजाओ', 'द मैजिक ऑफ शिरी', 'डॉक्टर्स' और 'ए लीगल अफेयर' भी शामिल हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए जियो स्टूडियो का पोस्ट
Fasten your seat belts! Jio Studios, India’s biggest content studio, unveils its incredible content slate of 100 stories with the biggest stars and top makers from India as well as exciting new talent. https://t.co/ifnN8Cu2CW
— Jio Studios (@jiostudios) April 12, 2023