उर्वशी रौतेला और रणदीप हुड्डा की वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' के सेट पर हुआ हादसा
उर्वशी रौतेला और रणदीप हुड्डा पिछले काफी समय से वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' को लेकर सुर्खियों में हैं। अब उनकी इस सीरीज के सेट से हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि 'इंस्पेक्टर अविनाश' के सेट पर आग लग गई है, जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। इस घटना से सीरीज की टीम बाल-बाल बच गई। आग लगी कैसे और इस घटना से किसी को नुकसान हुआ या नहीं, आइए जानते हैं।
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, क्योंकि मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में भारी बारिश हुई थी। बता दें, जिस वक्त ये हादसा हुआ कलाकार एक कोर्ट रूम सीन की शूटिंग कर रहे थे। इस वजह से किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ। सीरीज अपने प्रोडक्शन के तीसरे चरण में है और यह इसी साल रिलीज हो सकती है। हालांकि, अभी खुद उर्वशी या रणदीप ने इस हादसे की पुष्टि नहीं की है।
इस सीरीज के लिए पहली बार साथ आए रणदीप और उर्वशी
'इंस्पेक्टर अविनाश' एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसका निर्देशन नीरज पाठक कर रहे हैं। यह उत्तर प्रदेश के एक सेवानिवृत्त अधिकारी अविनाश मिश्रा की कहानी पर आधारित है। सुपरकॉप अविनाश की भूमिका में रणदीप हुड्डा नजर आएंगे। उर्वशी इसमें अविनाश की पत्नी पूनम मिश्रा की भूमिका निभा रही हैं। 'इंस्पेक्टर अविनाश' का तीसरा शेड्यूल एक हफ्ते पहले ही शुरू हुआ था। इस सीरीज के जरिए रणदीप और उर्वशी पहली बार साथ काम कर रहे हैं।
तेलुगु सिनेमा में एंट्री करने को भी तैयार उर्वशी
उर्वशी जल्द ही एक थ्रिलर ब्लैक 'रोज' में दिखेंगी। ये उनकी पहली तेलुगु फिल्म होगी, जिसे हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। इस बारे में उर्वशी ने कहा था कि जब उन्होंने इस फिल्म की कहानी पढ़नी शुरू की तो एक ही बार में पूरी कहानी पढ़ डाली। उर्वशी तमिल थ्रिलर फिल्म 'थिरुतु पायल 2' के हिंदी रीमेक में भी काम कर रही हैं। उन्हें आखिरी बार मोहम्मद रामादान के साथ म्यूजिक वीडियो 'वर्साचे बेबी' में देखा गया था।
ये हैं रणदीप की आने वाली फिल्में
रणदीप हुड्डा इन दिनों साईं कबीर की फिल्म 'मर्द' को लेकर चर्चा में हैं। वह निर्देशक विवेक चौहान की फिल्म 'रैट ऑन अ हाइवे' में भी नजर आने वाले हैं। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्माण मोहन नादर कर रहे हैं। इसके अलावा वह बलविंदर सिंह जंजुआ की फिल्म 'अनफेयर एंड लवली' में दिखने वाले हैं। रणदीप के साथ फिल्म में इलियाना डिक्रूज नजर आएंगी। रणदीप को आखिरी बार फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में देखा गया था।