आर माधवन की नई फिल्म 'द टेस्ट' का मोशन पोस्टर जारी, नयनतारा संग आएंगे नजर
क्या है खबर?
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आर माधवन पिछले कुछ वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'द टेस्ट' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसमें वह अभिनेत्री नयनतारा और अभिनेता सिद्धार्थ के साथ अभिनय करते नजर आएंगे।
यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होगी, जिसका निर्देशक शशिकांत द्वारा किया जा रहा है।
अब निर्माताओं ने बुधवार को 'द टेस्ट' का मोशन पोस्टर वीडियो भी जारी किया है, जिसे देख दर्शक काफी उत्साहित हो गए हैं।
फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।
फिल्म
राशि खन्ना भी फिल्म में आ सकती हैं नजर
'द टेस्ट' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होगी, जिसकी कहानी क्रिकेट के इर्द-गिर्द घूमती है। आने वाले दिनों में फिल्म के बारे में अधिक जानकारी सामने आएगी।
फिल्म का निर्माण वाई नॉट स्टूडियोज के तहत चक्रवर्ती रामचंद्रन और शशिकांत द्वारा किया गया है।
यह पहली बार है जब आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ एक साथ अभिनय करते नजर आएंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, राशि खन्ना को भी परियोजना में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए साइन किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए मोशन पोस्टर
#theTEST🏏 Shooting In Progress !
— Y Not Studios (@StudiosYNot) April 12, 2023
Motion Poster -https://t.co/9omIE3lMrB
Directed by @sash041075
Produced by @chakdyn & @sash041075
Starring @actormaddy #Nayanthara #Siddharth & others.
ट्विटर पोस्ट
फिल्म की शूटिंग जारी
#theTEST🏏 Shooting In Progress ! https://t.co/1kdwaRpJnb
— Sreedhar Pillai (@sri50) April 12, 2023
Directed by @sash041075
Produced by @chakdyn & @sash041075 @studiosynot
Starring @ActorMadhavan #Nayanthara #Siddharth & others.
Wishing the team all the best! pic.twitter.com/hVvrufKZCt