LOADING...
आर माधवन की नई फिल्म 'द टेस्ट' का मोशन पोस्टर जारी, नयनतारा संग आएंगे नजर 
आर माधवन की नई फिल्म 'द टेस्ट' का मोशन पोस्टर जारी (तस्वीर: ट्विटर/@sri50)

आर माधवन की नई फिल्म 'द टेस्ट' का मोशन पोस्टर जारी, नयनतारा संग आएंगे नजर 

Apr 12, 2023
12:53 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आर माधवन पिछले कुछ वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'द टेस्ट' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसमें वह अभिनेत्री नयनतारा और अभिनेता सिद्धार्थ के साथ अभिनय करते नजर आएंगे। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होगी, जिसका निर्देशक शशिकांत द्वारा किया जा रहा है। अब निर्माताओं ने बुधवार को 'द टेस्ट' का मोशन पोस्टर वीडियो भी जारी किया है, जिसे देख दर्शक काफी उत्साहित हो गए हैं। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।

फिल्म

राशि खन्ना भी फिल्म में आ सकती हैं नजर

'द टेस्ट' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होगी, जिसकी कहानी क्रिकेट के इर्द-गिर्द घूमती है। आने वाले दिनों में फिल्म के बारे में अधिक जानकारी सामने आएगी। फिल्म का निर्माण वाई नॉट स्टूडियोज के तहत चक्रवर्ती रामचंद्रन और शशिकांत द्वारा किया गया है। यह पहली बार है जब आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ एक साथ अभिनय करते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, राशि खन्ना को भी परियोजना में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए साइन किया गया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए मोशन पोस्टर

ट्विटर पोस्ट

फिल्म की शूटिंग जारी