
शाहिद कपूर की 'ब्लडी डैडी' का पहला लुक जारी, एक्शन अवतार में नजर आए अभिनेता
क्या है खबर?
शाहिद कपूर आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'ब्लडी डैडी' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस फिल्म का निर्देशन जाने-माने निर्देशक अली अब्बास कर रहे हैं।
अब बुधवार को निर्माताओं ने 'ब्लडी डैडी' से शाहिद का पहला लुक जारी कर दिया है, जिसमें वह एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं।
अब्बास के साथ यह शाहिद की पहली फिल्म है।
यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं।
फिल्म
'न्यूट ब्लैंच' की हिंदी रीमेक है 'ब्लडी डैडी'
यह 'न्यूट ब्लैंच' की हिंदी रीमेक है, जोकि एक फ्रेंच फिल्म है।
अली अब्बास ने 'न्यूट ब्लैंच' की रीमेक के अधिकार हासिल किए हैं, जिसे अंग्रेजी में 'स्लीपलेस नाइट्स' के टाइटल के साथ बनाया गया है। यह फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी।
'ब्लडी डैडी' का निर्माण ज्योति देशपांडे, सुनील खेत्रपाल, गौरव बोस, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर संग मिलकर किया है।
रिपोर्ट के अनुसार, 'ब्लडी डैडी' सिनेमाघर छोड़ सीधे वूट सेलेक्ट पर दस्तक देगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
SHAHID KAPOOR: ‘BLOODY DADDY’ FIRST LOOK IS HERE… #ShahidKapoor and director #AliAbbasZafar collaborate for the first time… #FirstLook poster of #BloodyDaddy.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 12, 2023
Produced by Jyoti Deshpande, Sunil Khetarpal, Gaurav Bose, Himanshu Kishan Mehra and Ali Abbas Zafar… #JioStudios… pic.twitter.com/985UGVXp9M