
कार्तिक ने 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के टकराव पर दी प्रतिक्रिया, कही ये बात
क्या है खबर?
अभिनेता कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म 'भूल भुलैया 3' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे।
उनकी यह फिल्म दीवाली के खास मौके पर यानी 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को पूरी तरह से तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर 'भूल भुलैया 3' का सामना अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' से होने वाला है।
अब कार्तिक ने 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के टकराव पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बयान
दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी- कार्तिक
इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कार्तिक ने 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के टकराव पर अपने विचार साझा किए।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह इतनी बड़ी तारीख है कि न केवल 2 फिल्में, बल्कि दीवाली के दौरान और भी फिल्में रिलीज हो सकती हैं। यह दर्शकों के लिए एक बड़ा तोहफा होने वाला है। हम बस अपनी फिल्म पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और उम्मीद है कि दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी।"
भूल भुलैया 3
तृप्ति डिमरी के साथ बनी कार्तिक की जोड़ी
'भूल भुलैया 3' में कार्तिक की जोड़ी अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसी दिग्गज अभिनेत्रियां भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाती हुई नजर आएंगी।
'भूल भुलैया 3' 2007 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' की तीसरी कड़ी है। कार्तिक अभिनीत इसकी दूसरी किस्त 'भूल भुलैया 2' सुपरहिट थी।
कार्तिक 'भूल भुलैया 3' में रूह बाबा बनकर वापसी कर रहे हैं।