
'भूल भुलैया 3' का पहला गाना 'जाना समझो ना' जारी, कार्तिक-तृप्ति की केमिस्ट्री ने जीता दिल
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।
इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया, जिसने फिल्म की रिलीज को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है।
इस फिल्म में कार्तिक की जोड़ी अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
अब निर्माताओं ने 'भूल भुलैया 3' का पहला गाना 'जाना समझो ना' जारी कर दिया है।
भूल भुलैया 3
कब रिलीज होगी फिल्म?
'जाना समझो ना' में तृप्ति और कार्तिक की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस फिल्म को आदित्य रिखारी और तुलसी कुमार ने मिलकर गाया है, वही इसके बोल आदित्य ने ही लिखे हैं।
'भूल भुलैया 3' इस साल दीवाली के खास मौके पर यानी 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसी दिग्गज अभिनेत्रियां भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाती हुई नजर आएंगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Obsessed with #JaanaSamjhoNa 🥰https://t.co/HIxajBbAr1 #BhoolBhulaiyaa3 in cinemas 1st November. #BhoolBhulaiyaa3ThisDiwali #YeDiwaliBhoolBhulaiyaaVaali @tripti_dimri23 @AdityaRikhariii @TulsikumarTK @Dj_Chetas @shadabRayeen @DJLIJO @BoscoMartis #CaeserGonsalves… pic.twitter.com/LcIAUMegAq
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) October 22, 2024